You will be redirected to an external website

आखिर कौन है Father of Cricket कैसे मिली थी क्रिकेट को पहचान

आखिर-कौन-है-Father-of-Cricket-कैसे-मिली-थी-क्रिकेट-को-पहचान

क्रिकेट का भगवान

गली नुक्कड़ से लेकर छोटे से बडा तक हर कोई क्रिकेट का दीवाना है हर कोई क्रिकेट खेलना पसंद करता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा की आखिर कौन है क्रिकेट का जनक किसने क्रिकेट को  एक खेल बनाया आज हम आपको क्रिकेट से जुडे इतिहास के बारे में जानकारी देने वाले है आपको जानकर हैरानी होगी की इसका जनक कौन है।

कौन है क्रिकेट का भगवान

आपको जानकर हैरानी होगी भारत में कोई क्रिकेट का भगवान सचिन तेंदुलकर को कहा जाता है सचिन तेंदुलकर ने 100 अंतर्राष्ट्रीय शतकों के साथ क्रिकेट के निर्विवाद भगवान माने जाते है.

कौन है क्रिकेट के जनक

बता दें क्रिकेट के जनक की बात आती हो तो इसमें नाम विलियम गिल्बर्ट ग्रेस का आता है ग्रेस 19वीं शताब्दी में खेलने वाले प्रसिद्ध अंग्रेज क्रिकेटर थे और सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में से एक गिना जाता है। विलियम गिल्बर्ट ग्रेस क्रिकेट के जनत है और इंगलैंड के एक प्रतिष्टित खिलाड़ी विलियम को द डॉक्टर द बिग अन द चैंपियन और द ओल्डमैन उपमान भी दिया गया है। बता दें ये दाए हाथ के खिलाडी थे और अंतर्राषट्रीय करियर में 1880 से 1899 तक 19 साल तक चला और घरेलू खेल के एक दिग्गज खिलाडी थे और 60 साल की उम्र पार करने के बाद भी उन्होंने क्रिकेट खेला था।

जनक क्यों कहे गए 

बता दें ये एक ऐसे खिलाड़ी थे जो खेल के उस प्रारंभिक चरण के दौरान खेले थे जब इसे विश्व स्तरीय केल भी नही माना जाता था ये कहना गलत नहीं कि उन्होंने खेल को पैरेंट किया।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

IPL-2023-का-END-लेकिन-किस-खिलाड़ी-को-क्या-मिला-जानिए-
Read Next

IPL 2023 का END, लेकिन किस खिलाड़...