अक्षर पटेल
आज हम आपको अक्षर पटेल की लव स्टोरी के बारे में बता रहे है जनवरी 2023 में मेहा पटेल के साथ शादी की दोनों ने करीब 10 की दोस्ती के बाद शादी का फैसला लिया लेकिन ये प्रेम कहानी बेहद दिलचस्प है अक्षर पटेल ने 2011 में मेहा को प्रपोज किया था और फिर 2023 में शादी की लेकिन ये एक खास जगह और खास समय चुना था आइए हम आपको बताते है।
2011 का वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला गया था अहमदाबाद में खेले गए दूसरे क्वार्टर फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था रिंकी पोटिंग ने शतक ठोका था और भारत की ओर से सचिन तेंदलुकर, गौतम गंभीर और युवराज सिंह ने अर्धशतक लगाया था अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडिय़म आज दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है अक्षर पटेल ये मैच इसी स्टेडिय़म में बैठकर देख रहे थे. अक्षर पटेल ने स्टेडियम से ही मेहा को फोन कर प्रपोज किया लेकिन मेहा ने कुछ नहीं कहा और जब मुलाकात हुई तो मेहा ने हां कहा 10 साल की दोस्ती के बाद शादी का फैसलालिया और एक दूसरे के हो गए।
अक्षर पटेल की मेहा से पहली मुलाकात एक फ्रेंड के घर हुई थी और तब अडर 19 के एक मैच में अक्षर शतक लगाकर लौटे थे और फोटो भी छपी थी मेहा के अलावा वहां कई लड़िया थी और सबसे अक्षर से चॉकलेट की डिमांड की थी। उस वक्त अक्षर पटेल के पास इतने पैसा नहीं था और चॉकलेट के लिए उन्हे दोस्त से उधार लेना पड़ा था यहीं से दोनों की दोस्ती शुरू हुई और फिर ये दोस्ती शादी में बदली और अक्षर और नेहा एक दूसरे के हो गए।