You will be redirected to an external website

मेजर लीग में आंद्रे रसेल ने 6 छक्के ठोक बनाए 70 रन, फिर भी नही जीत पाई टीम

मेजर-लीग-में-आंद्रे-रसेल-ने-6-छक्के-ठोक-बनाए-70-रन-फिर-भी-नही-जीत-पाई-टीम

आंद्रे रसेल

अमेरिका में खेली जा रही मैच क्रिकेट मैच लगातार लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स के दुख खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। हर मैच के साथ उनका दुख दर्द और कष्ट लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकिलॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स की टीम अबतक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई है। टीम ने अभी तक अपने  4 मैचों में हार का सामना किया है। बता दें की MLC 2023 के 9वें मैच में लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। बड़ी बात यह है कि लॉस एंजेलिस टीम के मैच विनर आंद्रे रसेल ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 37 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए इसके बावजूद भी उनकी टीम जीत हासिल नहीं कर पाई। 

आपको बता दें की लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर कुल 175 रन बनाए। और इसके बाद वॉशिंगटन फ्रीडम ने इतने बड़े स्कोर को भी 11 गेंद पहले ही हासिल कर लिया। बता दें की वॉशिंगटन फ्रीडम के लिए मैथ्यू शॉर्ट ने 35 गेंदों में 43 रन बनाए। इसके बाद एंड्रियेस गूज़ ने महज 15 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने भी 19 गेंदों में 29 रन बनाए। 


* आंद्रे रसेल ने दिखाया अपना दम :

बता दें की लॉस एंजेलिस के ओपनर जेसन रॉय और उन्मुक्त चंद टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे सके। इस दौरान जेसन रॉय सिर्फ 7 ही रन बना सके। इसके बाद उन्मुक्त चंद ने 21 गेंद खेलकर 18 रन बनाए। नीतीश कुमार का बल्ला भी नहीं चला। इसके बाद रिली रूसो और आंद्रे रसेल ने जरूर अच्छी साझेदारी कर टीम को संभाला। बता दें की रूसो ने 30 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली और आंद्रे रसेल ने अपने ही अंदाज में ताबड़तोड़ हिटिंग करते हुए 37 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली। आपको बता दें कि अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने छह छक्के और 6 चौके अपने नाम किए इसका मतलब बाउंड्री से ही इस खिलाड़ी ने 7 रन बटोर लिए थे। मुश्किलों में घिरी नाइट राइडर्स की टीम 170 रन तक पहुंची लेकिन टीम फिर भी यह मैच हार गई। 


* रसेल को मिला प्लेयर ऑफ द मैच :

बता दें की नाइट राइडर्स की टीम मैच हार गई लेकिन उसके ऑलराउंडर रसेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आंद्रे रसेल को अवार्ड तो मिल गया लेकिन जाहिर तौर पर वह अपनी टीम की लगातार चौथी हार से निराश नजर आए। 

1. आपको बता दें कि नाइट राइडर्स टीम पहले मैच में टेक्सस से 69 रनों से मैच हारी।
2. इसके बाद दूसरे मैच में उसे MI न्यूयॉर्क ने 105 रनों के बड़े अंतर से हराया।
3. सैन फ्रांसिस्को ने नाइट राइडर्स को तीसरे मैच में 21 रनों से मात दी।
4. चौथा मैच नाइट राइडर्स 6 विकेट से हार गई है।

बता दें कि इतने खराब प्रदर्शन के बाद भी कोलकाता की टीम अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है। टीम का नेट रनरेट भी -2.675 है इससे साफ होता है की टीम का अब टूर्नामेंट में आगे बढ़ना मुश्किल लग रहा है। अब सवाल यह है कि आखिर टीम को पहली जीत मिलेगी कैसे।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

कोहली-का-इंतजार-हुआ-खत्म-इंटरनेशनल-करियर-के-500वें-मैच-में-शतक-लगाने-वाले-बने-पहले-खिलाड़ी
Read Next

कोहली का इंतजार हुआ खत्म,...