You will be redirected to an external website

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आई बुरी खबर, नहीं रहा ये कमाल का ये क्रिकेटर, शोक में डूबे खिलाड़ी

पड़ोसी-मुल्क-पाकिस्तान-से-आई-बुरी-खबर-नहीं-रहा-ये-कमाल-का-ये-क्रिकेटर-शोक-में-डूबे-खिलाड़ी

इजाज बट

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है दरअसल पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज इजाज बट का निधन हो गया है बता दें इजाज बट अपने जमाने के सबसे सफल क्रिकेटर है और बेहतरीन टेस्ट खिलाड़ियों में से एक माने जाते थे।

हालांकि 85 की उम्र में उनका निधन हो गया जिसके बाद से अब पाकिस्तान ही नहीं बल्कि पूरे किकेट जगत में शोक की लहर है उनके निधन के बाद पाकिस्तान के कई दिग्गज क्रिकेटरों ने ट्वीट कर उनको श्रद्धांजलि दी है इजाज बट ने 85 साल की उम्र में पाकिस्तान की राजधानी लाहौर के एक अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। आपको बता दें पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज इजाज बट ने अपने करियर में पाकिस्तान बोर्ड में कई बड़े पदों पर काम किया है साल 2008 से 2011 तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानि की PCB के चेयरमैन रहे है इजाज बट के निधन के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी श्रद्धाजंलि दी।

कैसा रहा करियर

वहीं अगर करियर की बात करें तो करियर बेहद ही खास रहा है इजाज बट ने क्रिकेट करियर में इंटरनेशल क्रिकेट में 8 टेस्ट मुकाबले खेले है और 16 पारियों में उन्होंने 19 की औसत से बल्लेबाजी की और एक अर्धशतक भी मैदान पर लगाया  साथ ही 279 रन बनाए है इसके अलावा इन्होंने कई फॉर्मेट में कमाल किया है।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

इस-दिग्गज-क्रिकेट-ने-लिया-सभी-फॉर्मेट-से-सन्यास-फैंस-को-लगा-झटका
Read Next

इस दिग्गज क्रिकेट ने लिय...