You will be redirected to an external website

IPL की शुरूआत से पहले कोहली के हाथ में नए टैटू की चर्चा, क्या लक्की साबित होगा टैटू!

IPL-की-शुरूआत-से-पहले-कोहली-के-हाथ-में-नए-टैटू-की-चर्चा-क्या-लक्की-साबित-होगा-टैटू

विराट कोहली

भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर में नाम विराट कोहली का आता है. 2008 में विराट कोहली ने अपने करियर की शुरुआत की इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना नाम बनाया और विराट कोहली का करिश्मा मैदान पर देख फैंस विराट कोहली के दीवाने हो जाते हैं. विराट कोहली की बल्लेबाजी फिटनेस कमाल की है और उनकी बॉडी पर बने स्टाइलिश टैटू उसकी भी काफी चर्चा होती है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि 2023 की शुरुआत से पहले ही विराट कोहली ने एक नया टैटू बनवाया है जिसके काफी चर्चे है।

आईपीएल की शुरुआत से पहले ही विराट कोहली के हाथ पर नया टैटू नजर आया. विराट कोहली बेंगलुरु टीम के कप्तान है और सोशल मीडिया पर विराट कोहली के बाएं हाथ में बने नए टैटू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है।

विराट कोहली का नया टैटू उनकी टीम के लिए कितना लकी साबित होगा यह तो मैदान पर नजर आएगा। लेकिन इस वक्त विराट कोहली के नए टैटू की चर्चा भी की जा रही है. दूसरी और विराट कोहली के आक्रामक बल्लेबाजी का हर कोई दीवाना है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के कप्तान के तौर पर विराट कोहली क्या करिश्मा करते हैं देखना होगा साल 2016 में टीम फाइनल में जरूर पहुंची लेकिन चैंपियन नहीं बन पाई थी।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

16वें-सीजन-में-नए-कप्तान-के-साथ-उतरेगी-KKR-नाम-जानकर-रह-जाएंगे-दंग-
Read Next

16वें सीजन में नए कप्तान क...