You will be redirected to an external website

बेन स्टोक्स ने कर दिया कमाल, इनसे पहले सिर्फ दो खिलाड़ी ही कर पाए ऐसा

बेन-स्टोक्स-ने-कर-दिया-कमाल-इनसे-पहले-सिर्फ-दो-खिलाड़ी-ही-कर-पाए-ऐसा

बेन स्टोक्स

आज हम आपको इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज के रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले है इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और कमाल के बल्लेबाज ने एतिहासिक पारी खेली है बता दें बेन स्टोक्स का नाम एक रिकॉर्ड को लेकर काफी चर्चा में है। टेस्ट क्रिकेट में बेन स्टोक्स ने टीम के लिए कमाल की पारी खेलकर शानदार 80 रन बनाए।

बता दें बेन स्टोक्स ने जो किया ऐसा करने वाले इंग्लैंड के लिए वो टेस्ट क्रिकेट में पहले बल्लेबाज है वहीं इंटरनेटशल क्रिकेट में भी उनसे पहले सिर्फ दो खिलाड़ियों ने ही ऐसा कर दिखाया था अब स्टोक्स उस मुकाम को हासिल करने वाले तीसरे टेस्ट क्रिकेटर बन गए है 80 रन की पारी में स्टोक्स ने 72 रन बनाते हुए 6000 टेस्ट रन पूरे कर लिए और इस फॉर्मेट में 6000 रन के साथ 100 प्लस विकेट लेने वाले तीसरे खिलाडी बने है।

बता दें अगर इस लिस्ट की बात करें तो 6000 रन के साथ 100 प्लस विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी में नाम सर गारफील्ड सोबर्स का आता है जो वेस्टइंडिज के बल्लेबाज है और इन्होने 8032 रन और 235 विकेट लिए वहीं दूसरा नाम जैक कैलिस का आता है जो साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज है इन्होने 13289 रन बनाए और 292 विकेट लिए वहीं तीसरा नाम बेन स्टोक्स का इस लिस्ट में शामिल हो गया है जिन्होने 6008 रनऔर 197 विकेट लिए है।

कौन है 6000 रन और 100 प्लस विकेट लेने वाले तीन बल्लेबाज


•    सर गैरफील्ड सोबर्स (वेस्टइंडीज)- 8032 रन और 235 विकेट
    जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका)- 13289 रन और 292 विकेट
    बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)- 6008 रन और 197 विकेट
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

टेस्ट-डेब्यू-में-ही-दादा-गांगुली-ने-जड़-दिया-था-शतक-मचा-दिया-था-अपने-पहले-मैच-में-तहलका
Read Next

टेस्ट डेब्यू में ही दादा ...