हरभजन सिंह
टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज रहे हरभजन सिंह इन्हें भला कौन नहीं जानता मैदान पर अपनी शानदार स्पिन गेंद से बल्लेबाज का विकेट चटका देते थे और गिल्ले उड़ाने में माहिर थे हरभजन सिंह ने बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा से शादी की है इन दोनों की शादी की कहानी बेहद दिलचस्प है भले ही आज हरभजन सिंह क्रिकेटर से नेता बन गए हो लेकिन उनकी प्यार की कहानी काफी चर्चा में है।
पहली नजर में हुआ प्यार
हरभजन ने गीता बसरा को एक गाने में देखा था यह गाना था वो अजनबी! उस वक्त हरभजन सिंह लंदन में थे और गीता को देखते ही भज्जी उनके दीवाने हो गए पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई टीम इंडिया के क्रिकेटर युवराज सिंह इन दोनों की दोस्ती कर आई थी क्योंकि युवराज सिंह पहले से इस लड़की को जानते थे। भज्जी ने उस वक्त बॉलीवुड में कई दोस्त बनाए थे जिससे आसानी से गीता का नंबर लिया जा सके भज्जी ने मैसेज कर गीता को पहली बार कॉफी के लिए बुलाया था लेकिन जवाब नहीं मिला था जब टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप जीता तो गीता ने उन्हें बधाई दी और मैसेज भी किया था इसके बाद दोनों की मुलाकात 2007 में आईपीएल के दौरान हुई थी।
गीता ने आईपीएल के मांगा था टिकट
कहा जाता है कि एक बार गीता ने भज्जी से आईपीएल के दो टिकट मांगे हरभजन ने फौरन अरेंज करा दी है अब तक दोनों की अच्छी जान पहचान हो चुकी थी और इसके बाद हरभजन ने गीता को प्रपोज कर दिया लेकिन गीता नहीं कह कर मना किया कि वह फिलहाल अपने करियर में ध्यान दे रही है।
फिर साल 2011 में गीता और हरभजन का प्यार परवान चढ़ा और दोनों एक साथ घूमते नजर आए दोनों को एक साथ लांच करते भी देखा गया था कहा जाता है कि गीता शादी के लिए तैयार नहीं थी एक वक्त ऐसा भी था जब हरभजन को दूसरी लड़की ढूंढने के लिए कहा था लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।हरभजन और गीता ने एक दूसरे को करीब 8 साल तक डेट किया और इसके बाद 2015 में पंजाबी रीति रिवाज के साथ शादी की दोनों की एक बेटी है जिसका नाम हिनाया है।