You will be redirected to an external website

बोरीवली का लड़का जिसने उधार के पैसों से ली क्रिकेट की ट्रेनिंग, आज है टीम इंडिया का हिटमैन

बोरीवली-का-लड़का-जिसने-उधार-के-पैसों-से-ली-क्रिकेट-की-ट्रेनिंग-आज-है-टीम-इंडिया-का-हिटमैन-

रोहित शर्मा

वैसे तो आप हिट मैन रोहित शर्मा के रिकॉर्ड और बल्लेबाजी के बारे में जानते है लेकिन क्या कभी आपने रोहित शर्मा के संघर्ष की कहानी सुनी है रोहित शर्मा ने 2007 में 20 साल की उम्र में अपना डेब्यू किया और फिर छा गए लेकिन रोहित की लाइफ जरा भी आसान नहीं थी।

किसी ने नहीं सोचा था की बोरीवली का लड़का दिग्गज क्रिकेटर कहलाएगा  बता दें 2019 वर्ल्ड कप में 5 शतक बनाने वाला पहले बल्लेबाज बन जाएगा वैसे तो रोहित की  कहानी काफी संघर्ष से भरी है अगर रोहित शर्मा के चाचा ने उन्हे किकेट कैंप में भर्ती करने के लिए पैसा उधार न दिया होता तो ऐसा नहीं होता अगर कोच ने उनका टैलेंट पहचानकर सपोर्ट ना किया होता तो ऐसा नहीं होता।

 आज की नेट वर्थ

वहीं आज की नेट वर्थ की बात करें तो रोहित शर्मा की कुल कमाई 182 करोड़ है क्रिकेट के अलावा भी रोहित शर्मा पैसा कमा रहे है मुंबई के एक साधारण परिवार का लड़का करोड़पति बन गया मुंबई में रोहित शर्मा के पास आलीशान बंगला है साथ ही रोहित कई रियल स्टेट संपतियों के भी मालिक है
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

श्रीलंका-के-इस-क्रिकेटर-ने-की-तीन-शादी-लेकिन-तीनों-ही-नहीं-टिक-पाई-चर्चा-में-रही-लव-लाइफ
Read Next

श्रीलंका के इस क्रिकेटर ...