You will be redirected to an external website

Cricket Facts: वे 6 क्रिकेटर्स जिन्होंने संन्यास के बाद भी मैदान पर की वापसी

Cricket-Facts-वे-6-क्रिकेटर्स-जिन्होंने-संन्यास-के-बाद-भी-मैदान-पर-की-वापसी

अंबाती रायडू

आज हम आपको उन क्रिकेटर्स का नाम बता रहे है जिन्होंने सन्यास के बाद भी मैदान पर वापसी की है इस लिस्ट में कौन से भारतीय बल्लेबाज शामिल है इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है।

अंबाती रायडू


बता दें आईपीएल के इतिहास में सबसे कामयाब बल्लेबाज में नाम अंबाती रायडू का आता है जिन्होंने मैदान प कमाल का काम किया और कमाल की पारी खेली है लेकिन क्या आपको बता दें अंबाती रायडू ने 2023 सीजन खेलने के लिए वह रिटायरमेंट के बाद वापस लौटे थे आईपीएल 2022 के सीजन में अबाती रायडू ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था  लेकिन अचानक अपने फैसले से बदले और मैदान पर उतर गए।

शाहीद अफरीदी
पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी का नाम भी इस लिस्ट में आता है साल 2010 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था लेकिन उसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2011 में खेलते नजर आए और उसके बाद 2011 के वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने क्रिकेट को फिर से अलविदा कहा था।

मोईन अली
इँग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली टेस्ट फार्मेट को अलविदा कहा था उसके बाद दो साल पहले उन्होंने ऐसा किया और फिर वो बदले और मोइन अली ने अगले महीने की एशेज सीरीज में इंग्लैंड के लिए खेला।

जवागल श्रीनाथ
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ साल 2002 में इंटरनेशल क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला लिया टीम इंडिया के तत्कालीन कप्तान सौरभ गांगुली के अनुरोध पर उन्होंने वल्ड कप 2003 में खेलने का फैसला किया और जवागलश्रीनाथ ने अपने रिटायरमेंट के फैसले के बाद फिर से मैदान पर वापसी की।

इमरान खान
पूर्व पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान ने साल 1987 में क्रिकेट को अलविदा कहा और वर्लड कप 1992 खेलने के लिए यह वापस मैदान पर लौटे और पाकिस्तान इमरान खान की कप्तानी में 1992 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

भारत-के-सबसे-सफल-बाएं-हाथ-के-स्पिनर-बने-जडेजा-बना-दिया-ये-रिकॉर्ड
Read Next

भारत के सबसे सफल बाएं हाथ...