You will be redirected to an external website

Cricket News: क्रिकेटर रवि विश्नोई अब गुजरात से खेलेंगे, क्या रवि के साथ हुआ दौगला व्यवहार ?

Cricket-News-क्रिकेटर-रवि-विश्नोई-अब-गुजरात-से-खेलेंगे-क्या-रवि-के-साथ-हुआ-दौगला-व्यवहार

रवि विश्नोई

इस वक्त एक क्रिकेटर काफी चर्चा में है क्योंकि दावा है कि क्रिकेटर के साथ दोहरा व्यवहार किया गया हम बात कर रहे है राजस्थान से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले स्टेट राजस्थान के खिलाड़ी रवि विश्नोई की जिन्हे राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का साथ छोड़ गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन का जॉइन की है उन्होंने अपना मूल स्टेट राजस्थान को छोड़ दिया और गुजरात से नहीं शुरूआत कर दी है दावा है कि उनके साथ दोगला व्यवहार किया गया और इसके पीछे की वजह है कि 5 महीने पहले हुए रणजी टूर्नामेंट क्योंकि इसमें 7 में से 6 मैच में रवि को राजस्थान की टीम मे प्लेइंग इलेवन में शामिल नही किया गया और इस मामले में रवि से जुड़े लोगों कई नियमों का हवाला दे रहे है। बता दें ये विवाद तब तेज हो गया जब रवि ने गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन की जर्सी पहन सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर पोस्ट की और नई शुरुआत का कैप्शन लिखा जिसके बाद चर्चा होने लगी की क्या राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने रवि के साथ दोगला व्यवहार किया।

राजनीती की वजह से छोड़ा अपना घरेलू मैदान ?


रवि के इस फैसले के बाद एक बार फिर नया विवाद है माना जा रहा है कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सौतेले व्यवहार के कारण रवि ने ये फैसला लिया राजस्थान का घरेलू क्रिकेट छोड़ दिया राजस्थान के रणजी मैचों में 7 में से रवि ने सिर्फ एक मैच में मौका दिया और कुछ ही ओवर दिए लास्ट मैच में रवि जैसे स्पिनर होने के बावजूद टीम के बाहर स्पिनर को बुलवा कर मैदान पर उतारा गया। दावा है कि मैनेजर पर रवि को पहले से ही बाहर कर टम बनाने का दबाव भी बनाया था जिससे आहत होकर रवि ने स्टेट बदल लिया।

अंडर-19 वर्ल्ड कप से आए चर्चा में
बता दें कि अंडर 19 विश्व कप 2020 में अधिक क्रिकेट लेकर रवि ने सभी का ध्यान आईपीएल में रवि लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के सदस्य है लखनऊ ने 2022 में रवि को 4 करोड़ रुपये मे खरीदा था इससे पहले रवि दो साल पंजाब कंग्स से खेल चुके है।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

मजदूर-का-बेटा-2343-दिन-तक-रहा-टेस्ट-का-नंबर-वन-बॉलर-दुनिया-में-मचा-दिया-तहलका
Read Next

मजदूर का बेटा 2343 दिन तक रह...