You will be redirected to an external website

Cricket News: प्यार के लिए Imran Tahir ने छोड़ा अपना मुल्क, जाने पूरी लव स्टोरी

Cricket-News-प्यार-के-लिए-Imran-Tahir-ने-छोड़ा-अपना-मुल्क-जाने-पूरी-लव-स्टोरी

इमरान ताहिर

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज इमरान ताहिर क्रिकेट गलियारों में एक बड़ा नाम है इमरान ताहिर ने अपने समय में अपनी स्पिन गेंदबाजी के दम पर खूब सुर्खियां बटोरी है ताहिर का क्रिकेट जितना रोमांचक और शानदार है उनकी लव स्टोरी उतनी ही कमाल की है हम आपको ताहिर की काल की लव स्टोरी बात रहे है भारतीय मुल की लड़की पर दिल हार गए और फिर शादी कर ली। इमरान ताहिर अंडर 19 टीम के साथ साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए गए थे इसी दौरान उनकी मुलाकात उनकी टू-बी वाइफ सुमैया दिलदार से हुई थी उनके साथ इस एक मुलाकात में उनकी जिंदगी बदल गदई और मुलाकात का असर ऐसा था की दोनों एक दूसरे के हो गए बता दें सुमैया एक मॉडल है और दोनों के बीच लव स्टार्ट हो गया।

इमरान ताहिर और सुमैया ने एक दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया और लेकिन दोनों की शादी मुश्किल से भरी थी क्योंकि इंमरान पाकिस्तान के थे और सुमैया साउथ अफ्रीका की रहने वाली थी जम इमान पाकिस्तान टीम में शामिल होने की कोशिश कर रहे थे तब सुमैया ने कहा क वो अपनी मातृभमि दक्षिण अफ्रीका को कभी नहीं छोडेंगे और इमरान ताहिर ने अपने प्यार के आगे घुटने टेके और सुमैया से शादी करने के लिए पाकिस्तान छोड़ने का फैसला किया।

2007 में शादी

इमरान ने धूमधाम के साथ 2007 में सुमैया के साथ शादी की शादी के बाद दोनों साउथ अफ्रीका टीम में एंट्री की कोशिश की और साउथ अफ्रीका मे तान साल बिताने और काफी संघर्ष के बाद 2011 में उन्हे साउथ अफ्रीका टीम में जगह मिली और कई रिकॉर्ड तोड़े।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

Virat-Kohli-के-पास-है-एक-हजार-करोड़-का-साम्राज्य-कमाई-के-मामले-बडो-बड़ों-को-पछाड़ा
Read Next

Virat Kohli के पास है एक हजार करो...