You will be redirected to an external website

Cricket News: 'द वॉल' राहुल द्रविड़ की लव स्टोरी, कैसे डॉक्टर पर दिल हार गए थे द्रविड

Cricket-News-द-वॉल-राहुल-द्रविड़-की-लव-स्टोरी-कैसे-डॉक्टर-पर-दिल-हार-गए-थे-द्रविड

राहुल द्रविड़

टीम इंडिया के कोच और महान क्रिकेटर में एक नाम राहुल द्रविड का आता है जिन्हे द वॉल के नाम से पुकारा जाता है लेकिन आज हम आपको राहुल द्रविड की लव स्टोरी की कहानी बताने वाले है जो बेहद ही दिलचस्प है और इसके बारे में आपको जरा भी जानकारी नही है। राहुल द्रविड के करियर की बात करे तो राहुल द्रविड ने 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉड्स मे अपना डेब्यू किया और 2012 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होने आखिर टेस्ट खेला  और मैदान पर 164 टेस्ट मैचों में 36 शतक और 63 अर्धशतक जड़े थे लेकिन हम बात लव स्टोरी की कर रहे है।

क्या है लव स्टोरी

राहुल द्रविड की पत्नी पेशे से विजेता पेंढारकर मेडिकल सर्जन है और 1976 में जन्म हुई था और उन्होंने पढ़ाई के बाद अपने पेशे को आगे बढ़ाया था कई बार विजेता को अपनी जॉब के लिए अलग अलग शहर में जाना होता था 1968 और 1971 में जब विजेता के पिता की पोस्टिंग बैंगलोर में हुई तो उनका परिवार राहुल द्रविड के परिवार के संपर्क में आया और इस दौरान विजेता के पिता द्रविड के पिता के अच्छे दोस्त बन गए। दोनों परिवार के अच्छे संबंध के चलते राहुल और विजेता की दोस्ती शुरु हो गई और जो बाद में प्यार में बदल गई और राहुल और विजेता का रिश्ता लव कम अरेंज ज्यादा बन गया.

2003 में शादी
राहुल द्रविड ने विजेता के साथ 2003 में शादी की हालांकि शादी 2002 में तय की थी लेकिन 2003 क्रिकेट वर्ल्ड कप के चलते उनकी शादी बात में की गई और फिर दोनों ने मराठी पंरपरा से शादी कर ली राहुल और विजेता के पहले बेटो समित और दूसरे बेटे अन्वय है समित पिता की तरह क्रिकेटर बनने की कोशिश में लगे है तो वहीं शानदार बैठिंग से अंडर 14 क्रिकेटर में तहलका मचा चुके है।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

साथी-क्रिकेटर-की-साली-पर-दिल-हार-गया-ये-बांग्लादेशी-बल्लेबाज-कमाल-है-लव-स्टोरी
Read Next

साथी क्रिकेटर की साली पर ...