तुषार देशपांडे
इन दिनों एक क्रिकेटर की शादी की काफी चर्चा है रितुराज गायकवाड़ चर्चा में है लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के एक और खिलाड़ी ने अब शादी की न्यूज दे दी है जीं हा हम बात कर रहे है तेज गेदंबाज तुषार देशपांडे की मुंबई में भव्य समारोह में अपनी स्कूल क्रश नाभा गद्दामवार से सगाई कर ली।
बता दें क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर वायरल की है जो काफी चर्चा में है स्कूल क्रस को मंगेतर बनाने की पोस्ट को वायरल किया है इन तस्वीर में कई क्रिकेटर भी शामिल हुए और तुषार पांडे की लव स्टोरी कमाल की है. बता दें नाभा गद्दमवार उनकी स्कूल क्रश थी स्कूल का प्यार दोस्ती और फिर प्यार में बदल गया
वहीं तुषार के आईपीएल के रिकॉर्ड की बात करें तो अपनी गेंदबाजी से कमाल किया था और इस सीजन में 16 मैच में 21 विकेट चटकाए और मैदान पर कमाल कर दिया साथ ही तुषार ने अपनी गेंदबाजी से विकेट लेकर टीम को मुश्किल से निकाला था। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में तुषार ने जमकर अपनी चमक बिखेरी उनके शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में शामिल करने की मांग होने लगी और आईपीएल का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया था।