सिंगापुर में राष्ट्रपति चुनाव एक सितंबर को, भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरत्नम भी मैदान में |
Cricket news:एशिया कप में ऐसा है भारत का रिकॉर्ड, नहीं हो सकती है भारत की बराबरी
टीम इंडिया
भारत जल्द ही एशिया कप खेलने वाले है और इसका आगाज जल्द ही 30 अगस्त हो होने वाले है उससे पहले हम आपको टीम इडिया के कुछ दमदार रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले है
सबसे ज्यादा एशिया कप खिताब
भारत ने सबसे ज्यादा सात बार एशिया कप का टूर्नामेंट अपने नाम किया है बता दें कि भारत ने 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010,2016,2018 में ये खिताब अपने नाम किया है।
एशिया कप के सबसे ज्यादा शतक
एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक 16 लगे है और ये सारे शतक भारतीय टीम ने ही लगाए और तीन शतक विराट कोहली के नाम है
एशिया कप में हाइएस्ट टोटल
भारत ने 2022 एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 212/2 का स्कोर बनाया था जो की टी-20 फॉर्मेट में एशिया कप का हाईएस्ट स्कोर है।
एशिय काप में सबसे कामयाब चेज
भारत के पास इस टूर्नामेंट में सबसे सफल चेज का रिकॉर्ड भी दर्ज है 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 330 रन का लक्ष्य रखा था और उसे 13 गेंद रहने ही हासिल कर लिया था।