You will be redirected to an external website

Cricket news: बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी, देखे लिस्ट

Cricket-news-बतौर-ओपनर-सबसे-ज्यादा-शतक-जड़ने-वाले-खिलाड़ी-देखे-लिस्ट-

डेसमंड हेन्स

इंटरनेशल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में मास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है उन्होंने मैदान पर कुल 100 शतक जड़े है मगर हम बतौर ओपनर सबसे ज्याद शतक लगाने वाले खिलाडी के नाम बता रहे है।

डेसमंड हेन्स
बता दें बतौर ओपनगर सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में वेस्टइंडीज टीम के महान बल्लेबाज हेन्स का नाम आता है जिन्होने बतौर ओपनर कुल 35 शतक जडे है और वो दसवें स्थान पर है।

वीरेंद्र सहवाग
वहीं ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा शतक के मामले में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का नाम आता है वो 9वें स्थान पर है और बतौर ओपनर उन्होने 36 शतक लगाए है।

एलिस्ट कुक
वहीं बात करें तो बतौर ओपनर के तौर पर शतक जड़ने के मामले में नाम इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक का आता है वो आठंवे स्थान पर है और 36 शतक जड़े है।

ग्रीम स्मिथ
वहीं बतौर ओपनर के तौर पर शतक जड़ने में नाम साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान स्मिथ का आता है वो सातवें स्थान पर है उन्होंने 37 शतक जड़े है।

रोहित शर्मा 
वहीं बात करें तो बतौर ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा 6ठे नंबर पर है और उन्होंने 39 शतक लगाए है।

मैथ्यू हेडन
इनका नाम बतौर ओपनर सबसे ज्याद शतक में ऑस्ट्रेलिया टीम का ये खिलाड़ी ह  मैथ्यू हेडन का नाम 5वें नंबर है और वो 40 शतक लगा चुके है।

सनथ जयसूर्या
वहीं बात करें तो बतौर ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा शतक के मामले में नाम श्रीलंका टीम के महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का आता है जो बतौर ओपनर उन्होंने कुल 41 शतक जडे है।

क्रिस गेल
वहीं बात करें तो बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लागने के मामले में नाम वेस्टइंडीज टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का आता है जिनहोंने ओपनर के तौर पर कुल 42 शतक जड़े है।

डेविड वॉर्नर
वहीं बात करें तो डेविड वॉर्नर का नाम इस लिस्ट में  दूसरे नंबर है जिन्होंने 45 शतक लगाए है।

सचिन तेंदलुकर
वहीं बात करें तो बतौर ओपनर के तौर पर सचिन तेंदलुकर ने कुल 45 शतक जड़े है।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

क्रिकेट-छोड़न-के-बाद-चमकी-थी-इस-युवा-खिलाड़ी-की-किस्मत-अब-है-बिहार-का-डिप्टी-सीएम
Read Next

क्रिकेट छोड़न के बाद चमक...