You will be redirected to an external website

Cricket news: जब श्रीसंत को बाइक पर बैठाकर निकले एमएस धोनी...तब हुआ था कुछ ऐसा...?

Cricket-news-जब-श्रीसंत-को-बाइक-पर-बैठाकर-निकले-एमएस-धोनी तब-हुआ-था-कुछ-ऐसा

एमएस धोनी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भला कौन नहीं जानता है आईपीएल 2023 में चेन्नई को जीत दिलाई और धोनी के चाहने वालों की लंबी कतार है आप ये तो जानते है कि धोनी को बाइक्स का बेहद ही शौक है और अक्सर देखा भी जाता है कि धोनी बाइक की सैर पर निकल जाते है धोनी के पास एक से बढ़कर एक बाइक के कलेक्शन है और कई बार उनकी राइड करते वीडियो वायरल भी हो चुकी है लेकिन आज हम आपको एक पुराने वीडियो की बात कर रहे है जब धोनी ने बाइक के पीछे श्रीसंत को बैठकर सड़क पर निकले तो हर कोई देखता रह गया।

धोनी का ये वीडियो काफी चर्चा में रहा था बाइक पर धोनी के पीछे श्रीसंत बैठे नजर आए और यूजर्स ने इस अदांज की बेहद तारीफ की और यूजर्स को ये अदांज बेहद ही पसंद आया था वैसे बात करें तो धोनी का अदांज अक्सर नजर आता है जब वो फैंस के बीच होते है या फिर बाइक राइड करते नजर आते है।

क्या फिर खेलेंगे धोनी

एक सवाल जो हर कोई जानना चाहता है क्या धोनी 2023 में फिर खेलेंगे या फिर आईपीएल से रिटायरमेट का ऐलान करने वाले है. वैसे आपको बता दें धोनी ने पांचवी बार चेन्नई को ये खिताब जीताया है  और फैंस भी चाहते है कि धोनी को वो फिर खेलते हुए मैदान पर देखे।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

तमन्ना-भाटिया-से-संजना-गलरानी-इन-हसीनाओं-को-डेट-कर-चुके-है-विराट-कोहली
Read Next

तमन्ना भाटिया से संजना ग...