मोहम्मद आमिर
आज हम आपको एक ऐसे क्रिकेटर की लव स्टोरी बता रहे है जिसके बारे में आपको कम ही पता होगा कई क्रिकेटर्स की लव स्टोरी हमेशा ही चर्चा में रहती है लेकिन आज की एक लव स्टोरी ऐसी है जब एक खिलाड़ी प्यार के लिए जेल गया और वकील से ही प्यार कर बैठा और दूसरी शादी रचा ली।
हम बात कर रहे है पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की पाकिस्तान का ये तेज गेंदबाज हमेशा विवादों को लेकर चर्चा में रहा है खिलाडी की लव स्टरी भी कमाल की है और 2010 में तेज गेंदंबाज मोहम्मद आमिर का नाम मैच फिक्सिंग में आया था।
जेल में हुआ था प्यार
18 साल की उम्र में मैच फिक्सिंग के आरोप में आमिल को जेल जाना पडा फिर उन्हे जेल में ही वकील से प्यार हो गया फिर दोनों ने जीवन भर के लिए एक दूसरे को अपना बना लिया मैच फिक्सिंग के वक्त आमिर का केस पाकिस्तान मूल के ब्रिटिश नागरिक नर्जिस खान लड़ रही थी जो आमिर की पत्नी है साल 2017 में उनकी पहली बेटी मिन्सा आमिर का जन्म हुआ और दूसरी बेटी जोया आमिर 2020 में हुई।
क्रिकेट में अपनी रफ्तार और सटीक गेंदंबाजी से सभी को हौरान कर दिया था 18 साल के स लडके से सामने कई दिग्गज पानी भरते आए और बीच 2010 में जब आमिर को इंग्लैंड दौरे पर स्पॉट फिक्सिंग के लिए दोषी पाया गया और उनके खेलने पर पांच साल तक बैन लगा दिया था
2010 के बाद 2016 में वापसी
वहीं बात करें तो 2010 में सन्साय के बाद खिलाड़ी ने इंटरनेशल क्रिकेट में वापसी की थी और 2020 में उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट में आतंरिक राजनीति की वजह से इंटरनेशल क्रिकेट को अलविदा कहा था और माना जा रहा है कि ये दिग्गद फिर से सन्यास लेकर वापस पाकिस्तन के लिए खेल सकता है।