सौरभ गांगुली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने अपने करियर के दौरान कई उपलब्धि हासिल की है और हर कोई सौरभ गांगुली का नाम अच्छे से जानता है. उनके करियर और कप्तानी से लेकर बल्लेबाजी का हर कोई दीवाना है आज हम आपको सौरभ गांगुली की कुछ उपलब्धियों के बारे में बताने वाले है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाडी सौरभ गांगुली ने अपने करियर के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बनाए टेस्ट डेब्यू मैच में शतक जड़कर तहलका मचा दिया था इसके बाद अलगे मैच में भी शतक लगाया था
गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू मैच खेला था उन्होने जून 1996 में डेब्यू किया था और गांगुली ने लॉड्स में खेले गए मैच में 301 गेदों का सामना करते हुए 131 रन बनाए थे उन्होंने डेब्यू में शतक लगाकर कर किसी को हैरान कर दिया था और अगला मैच इंगलैंड के खिलाफ खेला और मुकाबला जुलाई में खेला गया और उन्होने 136 रन बनाए थे।
गांगुली ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच नंवबर 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था उन्होने इस मैचे में पहली पारी में 85 रन बनाए थे और दूसरी पारी में जीरों पर आउट हो गए थे गांगुली ने टेस्ट डेब्यू मे शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम किया।
मैदान पर गांगुली ने कमाल की कप्तानी भी की अगर उनके ऑल ओवर करियर की बात करें तो उन्होने 113 मैचों में 7212 रन बनाए और 16 शतक और 35 अर्धशतक जडे साथ ही दोहरा शतक भी लगाया उन्होने 311 वनडे मैचों मे 11363 रन बनाए और 22 शतक और 72 अर्धशतक लगाए है।
गांगुली ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी कमाल का खेल खेला है कोलकाता नाइट नाइडर्स और पुणे वॉरियर्स का हिस्सा थे इसके अलावा भी घरेलू मैदान पर कमाल का खेल खेला है गांगुली ने ईस्ट जोन और बंगाल के लिए खेल चुके है।