You will be redirected to an external website

IPL 2023: हार के बाद भी इन खिलाड़ियों को मिला मैन ऑफ द मैच, जीत लिया फैंस का दिल

IPL-2023-हार-के-बाद-भी-इन-खिलाड़ियों-को-मिला-मैन-ऑफ-द-मैच-जीत-लिया-फैंस-का-दिल

डेवोन कॉन्वे

आईपीएल के एक मुकाबले की काफी चर्चा है चेन्नई ने चेपक स्टेडियम में पंजाब किंग्स को मात दी है और चेन्नई को उसके घर में ही हार का सामना करना पडा वहीं बात करें तो पंजाब की ये पांचवी जीत है और चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा है


डेवोन कॉन्वे ने जीता दिल

चेन्नई सुपर किंग्स भले ही इस मुलाबले में हार गई हो लेकिन डेवान कॉन्वे ने अपने फैंस का दिल जीत लिया है मैदान पर कमाल की बल्लेबाजी की है और फैंस का खूब मनोरंजन किया चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 92 रन डेवोन कॉन्वे ने बनाए और टीम को हार के बाद भी डेवोन कॉन्वे को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया

कई खिलाड़ियों को मिला है अवॉर्ड

डेवोन कॉन्वे से पहले भी इस सीजन आईपीएल में ऐसे कई खिलाडी है जिन्हे हार के बाद भी अपनी पारी से दिल जीत लिया है और धमाकेदार पारी खेली है  और अपने कमाल के प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया है और तारीफ बटौर ली है

मार्श को मिला था अवॉर्ड

वही बात करे तो मिचेल मार्श को हार के बाद भी प्येरल ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया और मैच में मिचेल मार्श ने गेंदबाजी से कमाल किया और बल्लेबाजी में 39 गेंदों में 6 छक्के जडे


शिखर धवन को मिला मैन ऑफ द मैच

वही बात करे तो शिखऱ धवन ने भी कमाल का काम किया है और हार के बाद भी शिखऱ धवन ने नाबाद 99 रन की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.


 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

SPORTS-:-वर्ल्ड-बॉक्सिंग-चैंपियनशिप-:-हुसामुद्दीन-ने-जीत-के-साथ-की-शुरुआत,-वरिंदर-बाहर Read Next

SPORTS : वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंप...