चामिंडा वास
क्रिकेट इतिहास में कई क्रिकेटर है जिनकी संघर्ष की कहानी आज हर किसी के लिए प्रेरणा है ऐसे में एक कहानी श्रीलंका टीम के सबसे तेज गेंदबाज की है जिन्होंने कभी क्रिकेटर बनने का सपना नहीं देखा था बल्कि यह गेंदबाज काफी धार्मिक था और इसलिए चर्च का पादरी बनने का सपना देखता था लेकिन बचपन के सपना एक खिलाड़ी में बदला और श्रीलंका के तेज गेंदबाज बन गया।
हम बात कर रहे हैं श्रीलंका टीम के कमाल की गेंदबाज चामिंडा वास की। चामिंडा वास का पूरा नाम इतना बड़ा है कि क्रिकेटर्स कभी भी इन्हे पूरे नाम से नहीं बुलाते हैं और उन्हें चमिंडा वास के नाम से बोलते है। श्रीलंका के तेज गेंदबाज काफी कमाल के हैं एक दिन जब उन्होंने हाथ में क्रिकेट की गेंद थामा तो फिर उन्होंने बचपन के सपने को पीछे छोड़ा और क्रिकेटर बनने का फैसला किया।
इतना ही नहीं चामुंडा बास के नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज है जिसे कोई तोड़ नहीं पाया चमिंडा वास वनडे मैच की एक पारी में 8 विकेट अपने नाम कर चुके हैं और एक रिकॉर्ड अपने नाम बना चुके हैं जिसकी बराबरी अब तक कोई नहीं कर पाया है।चामुंडा बास टेस्ट क्रिकेट में 111 मैचों में 355 विकेट ले चुके हैं और बल्ले से शतक और 13 अर्धशतक भी लगा चुके हैं उनके 322 मैच में 400 विकेट है।