You will be redirected to an external website

दोस्त की बहन से हुआ प्यार, शादी में अरचन बना दूसरा धर्म, कमाल कि है इस खिलाड़ी की लवस्टोरी

दोस्त-की-बहन-से-हुआ-प्यार-शादी-में-अरचन-बना-दूसरा-धर्म-कमाल-कि-है-इस-खिलाड़ी-की-लवस्टोरी

अजीत अगरकर

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अजीत अगरकर का नाम तो आपने सुना ही होगा अगले मुख्य चयनकर्ता की रेस में उनका ही नाम है और सबसे आगे भी चल रहे है लेकिन उनकी लव स्टोरी बेहद कमाल की और बेहद फिल्मी भी है क्योंकि आपको उनका लव लाइफ का किस्सा सुनने में काफी मजा आएगा।

भारतीय क्रिकेट टीम के अगले मुख्य चयनकर्ता बनने की रेस में अजीत अगरकर का नाम आगे है और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स से साहयक कोच के रुम में भी अपना योगदान दे रहे है।अजीत अगरकर की गिनती भारतीय क्रिकेट के सफल तेज गेंदबाज के तौर पर होती है और उनकी लव स्टोरी ने भी एक समय  में काफी चर्चा बटौर ली है साल 2002 में शादी की थी और अगरकर की पत्नी एक दूसरे धर्म की थी और उनकी शादी की और सुर्खिया उस समय बटौरी थी।

अजीत अगरकर की पत्नी का नाम फातिमा है और वो मुस्लिम धर्म की थी ऐसे में दोनों के लिए शादी का फैसला लेना आसान नहीं थी अगरकर की उनकी पत्नी से पहली मुलाकात साल 1999 में हुई थी अजीत अगरकर के दोस्त की बहन फातिमा थी उनस समय उनका दोस्त मैच देखने जाता था तो फातिमा भी साथ जाती थी ऐसे में दोनों की मुलाकात हुई और दोनों की पहले दोस्ती फर फिर प्यार में बदल गई।

अजीत  आगरकर का जन्म एक  मराठी पंडित परिवार में हुआ था फातिमा से शादी करने के लिए उनको काफी मेहनत करनी पडी दोंनों ही परिवार इस शादी के लिए तैयार नहीं थे लेकिन दोनों ने किसी सलाह की फिर 9 फरवरी 2002 को शादी की थी।बता दें  अजीत और फातिमा का एक बेटा है और जिसका नाम राज है अगरकर ने भारतीय टीम के लिए 26 टेस्टमैच और 58 विकेट और 191 वनडे मैच खेले है।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

दोस्त-की-पत्नी-को-ही-दिल-दे-बैठे-मुरली-विजय-इन-दो-दिग्गजों-की-दोस्ती-में-आई-थी-दरार
Read Next

दोस्त की पत्नी को ही दिल ...