You will be redirected to an external website

पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की कार को तेज रफ्तार कैंटर ने मारी टक्कर, साथ में था बेटा

पूर्व-तेज-गेंदबाज-प्रवीण-कुमार-की-कार-को-तेज-रफ्तार-कैंटर-ने-मारी-टक्कर-साथ-में-था-बेटा-

प्रवीण कुमार

भारतीय टीम के पूर्व खिलाडी प्रवीण कुमार का कार एक्सीडेंट हो गया उनकी कार को तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी प्रवीण के साथ कार में उनका बेटा भी था दोनों बाल बाल बच गए वहीं पुलिस ने तुंरत एक्शन लेते हुए आरोपी कैंटर चालक को मौके से पकड़ा।

प्रवीण कुमार 4 जुलाई की रात करीब 10 बजे अपनी लैंड रोवर डिफेंडर गाड़ी से मेरठ में पांडव नगर की तरफ जा रहे थे इसके बाद गाड़ी जब कमिश्नर आवास के पास पहुंचीं तो उसी समय कैंटर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी और इसके बाद गाडी  काफी बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं प्रवीण और उनका बेटा बाल बाल बच गए। बता दे प्रवीण का घर मेरठ सिटी के बागपत रोड मुलतान नगर में है और दोनों सुरक्षित बचे।

2021 में खेला था आखिरी मैच
प्रवीण कुमार की बात करें तो अंतर्राष्ट्रीय करियर में एक समय टीम इंडिया के लिए लिमिटेड ओवर्स फार्मेट में प्रमुख गेंदबाज की भूमिका निभाते थे साल 2008 में भारतीय टीम ने जब ऑस्ट्रेलिया की सीबी सीरीज जीती थी तो उनका भी ब़ड़ा योगदान था प्रवीण कुमार ने भारतीय  में 68 वनडे, 10 टी-20 और 6 टेस्ट मैच खेले और वनडे में 77, टी-20 में 8, टेस्ट में 27 विकेट लिए।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

भारतीय-महिला-टीम-में-खेलेगी-राजस्थान-की-बेटी-प्रिया-को-क्रिकेटर-बनाने-के-लिए-पिता-ने-बेचा-घर-
Read Next

भारतीय महिला टीम में खेल...