सौरभ गांगुली
क्रिकेट और बॉलीवुड का एक खास कनेक्शन रहा है क्रिकेट और बॉलीवुड आपस में एक दूसरे के बेहद करीब है कई ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस भी है जो क्रिकेटरों के साथ अफेयर में रही और शादी भी कर ली आज हम बॉलीवुड अभिनेत्री और क्रिकेट के तूफानी खिलाडी का एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे है जो शायद ही बहुत कम लोग जानते होंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के अफेयर की कहानी सुनगर आप दंग रह जाएँगे जब गांगुली काफी तनाव में रहने लगे थे गांगुली को यह प्यार जब हुआ तब वे शादी शुदा थे आप सोच रहे होंगे कि ऐसी कौन सी एक्ट्रेस थी जिनसे गांगुली को अफेयर हो गया था दरअसल उस बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम नगमा था जो काफी खूबसूरत थी आप सोच रहे होंगे जब इतना प्यार था तो फिर ये रिश्ता आखिर कैसे टूटा।
गांगुली जब नगमा पर दिल हार बैठे तो हर कोई हैरान था दोनों एक दूसरे के लिए खुलकर बोलते थे प्यार इतना बढ़ गया था कि गांगुली शादी करने की भी सोचने लगे नगमा और गांगुली के अफेयर के चर्चे चारों ओर फेल गए थे और गांगुली के अफेयर की चर्चा थी तब जब गांगुली की पत्नी डोना की चिंता और परेशानी में थी और डोना ने तलाक का फैसला तक कर लिया था। फिर गांगुली ने नगमा से दूरी बना ली और अपनी पत्नी और फैमिले के साथ रहने का फैसला किया गांगुली और डोनी ने कभी खुलकर इस पर बात नहीं की और ये खबरे मीडिया की काफी चर्चा भी बनी थी।
नगमा ने सलमान की फिल्म में किया था डेब्यू
बता दें नगमा ने सलमान खान की फिल्म ए रिबैल फॉर लव से बॉलीवुड डेब्यू किया था और इसके बाद यलगार और बेवफा से पहचान बनाई थी।