You will be redirected to an external website

Suryakumar Yadav के फैंस लिए खुशखबरी, जियो सिनेमा ने बनाया ब्रांड एंबेसडर

Suryakumar-Yadav-के-फैंस-लिए-खुशखबरी-जियो-सिनेमा-ने-बनाया-ब्रांड-एंबेसडर

सूर्यकुमार यादव

इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आई पी एल 2023 का आगाज होने वाला है 31 मार्च को आईपीएल का आगाज होगा वही  T20 वर्ल्ड कप के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आगामी सीजन के डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर जिओ सिनेमा सूर्यकुमार यादव का नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है। टी 20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव ने अपनी कमाल की बल्लेबाज़ी दिखाईं थी और आने वाले इस सीजन में सूर्यकुमार यादव को फैंस खेलता देखना चाहते हैं और  सूर्यकुमार यादव जिओसिनेमा के साथ जुड़ चुके हैं। यह खुशी सूर्यकुमार यादव ने फैंस के साथ साझा की है।

बता दें 31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल सीजन को लेकर जिओसिनेमा ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच का आनंद लेने वाले दर्शकों के लिए सुविधा मुफ्त में शुरू की है जिसमें इंग्लिश और हिंदी दोनों लैंग्वेज के साथ ही तेलुगु तमिल कन्नड़ और भोजपुरी समेत 12 भारतीय भाषाओं में मैच की कमेंट्री का आनंद लिया जा सकेगा।

मुंबई के लिए खेलेंगे सूर्य कुमार यादव

सूर्यकुमार यादव आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा बने  है अपने बल्लेबाजी के दम पर टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाएंगे सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूद समय में T20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शामिल हो चुके हैं।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क�...

दुनियां-के-सबसे-अमीर-क्रिकेटर्स-की-लिस्ट-में-शामिल-है-भारत-के-3-खिलाड़ियों-के-नाम-
Read Next

दुनियां के सबसे अमीर क्र�...

Related News