दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल पसंद करने वालों को आईपीएल के मैच देखने के मजा आ रहा है लेकिन एक टीम ऐसी भी है जिसे एक भी जीत नहीं मिल पाई है दिल्ली कैपिटल की टीम अबतक एक भी मैच भी नहीं जीत पाई है दिल्ली कैपिटल ने अब तक 4 मैच खेले है और 4 हार मिली है दिल्ली के बुरे प्रदर्शन के बाद दिल्ली के फैंस को काफी झटका लगा है।
4 मैच 4 हार
दिल्ली के पाले में 4 मैच में 4 हार मिली है और डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली एक भी मैच नहीं जीत पाई है मैदान पर डेविड वॉर्नर की कमाल की बल्लेबाजी तो दिखाई लेकिन टीम को नहीं जीता पाए है।
क्या है हार का कारण
दिल्ली धीमी स्ट्राइक रेट से चल रही है और मैदान पर मौजूद टीम में दूसरे बल्लेबाजों पर दबाव बनाती है यहीं कारण है की टीम हार की कगार पर है। वॉर्नर की धीमी पारियों के अलावा मध्यक्रम का न चलना भी दिल्ली के हार के कारण है पंत पूरे IPL मैच से बाहर है दिल्ली की टीम के पास नॉर्खिया के अलावा कोई ख़ास गेंदबाज नहीं है।