You will be redirected to an external website

IPL 2023: राशिद खान की सहरी में शामिल हुए कप्तान हार्दिक पांड्या, वायरल हुई तस्वीर

IPL-2023-राशिद-खान-की-सहरी-में-शामिल-हुए-कप्तान-हार्दिक-पांड्या-वायरल-हुई-तस्वीर-

राशिद खान

आईपीएल के रोमांच के बीच एक अलग तस्वीर देख लो कभी दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी टीम के साथ ही खिलाड़ी राशिद खान और लकानवल के साथ रमजान के पाक महीने में सहरी का आनंद लेते नजर आए जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है बता दे रमजान के खास मौके पर यह तस्वीर चर्चा में छा गई।

राशिद खान ने सोशल मीडिया पर सहरी के समय की तस्वीर वायरल की है इस तस्वीर में कप्तान हार्दिक पांड्या और अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान एक तस्वीर में नजर आए. बता दे इससे पहले फजर की नमाज अदा करने के लिए निजामुद्दीन औलिया की दरगाह भी पहुंचे थे।

रमजान के महीने में राशिद खान ने रोजा रखा है और रोजा के बीच आईपीएल मैच भी खेल रहे हैं सोशल मीडिया पर रोजा खोलते वक्त की तस्वीर वायरल हो रही है बता दे राशिद खान कमाल की गेंदबाज है और अपनी गेंदबाजी से तारीफ बटोर लेते हैं।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

IPL-2023-Rajasthan-Royals-को-बड़ा-झटका-टीम-से-बाहर-हो-सकते-है-Jos-Buttler Read Next

IPL 2023: Rajasthan Royals को बड़ा झटका, ट...