चेन्नई सुपर किंग्स
20 साल का एक खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स में काफी सुर्खियां बटोर रहा है कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 20 साल के खिलाड़ी को आगे बढ़ाने में पूरी मेहनत कर रहे हैं वैसे तो धोनी ने कई क्रिकेटर का कैरियर सवारा है चाहे बात रविंद्र जडेजा हो या फिर बात हो चहल की कुलदीप यादव दीपक चाहर जैसे खिलाड़ी यह वह नाम है जिनका कैरियर महेंद्र सिंह धोनी ने संवारा और अब चेन्नई सुपर किंग्स में 20 साल का कैसा नौजवान खिलाड़ी भी है जिस पर धोनी की नजर है।
20 साल के खिलाड़ी का नाम माथिशा पथिराना है जो श्रीलंका का युवा गेंदबाज है धोनी की नज़र इस गेंदबाज पर है और धोनी इस काफी सपोर्ट भी कर रहे है पथिराना का एक्शन गेंदबाजी पूर्व दिग्गज मलिंगा की तरह है।
कैसे धोनी हुए प्रभावित
साल 2020 में स्कूल टूर्नामेंट में पथिराना की गेंदबाजी में सुर्खियां बटोरी उस समय पथिराना केवल 17 साल के थे. धोनी पथिराना की गेंदबाजी के एक्शन पर मुरीद हो गए धोनी ने चिट्ठी भी लिखी थी और युवा गेंदबाज को चिट्ठी लिखकर धोनी ने यूएई आने का आमंत्रण दिया और टीम से जोड़ा भी था।
मैदान पर इस युवा गेंदबाज ने किया कमाल
मथीशा पथिराना ने पिछले सीजन में दो मैच खेले और और दो विकेट लिए और इस सीजन में पथिराना ने कमाल लिया और 3 विकेट लेने में कामयाब हुए आईपीएल 2023 में हैदराबाद के खिलाफ पथिराना ने 5 विकेट अपने नाम किए और कमाल की गेंदबाजी की।