आईपीएल 2023
आईपीएल के मैच मे एक बार फिर दो खिलाड़ियों की लडाई काफी चर्चा में है हम आपको दो ऐसे खिलाडियों की लड़ाई के बारे में बता रहे है जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा होतीहै बता दें हालही में लखनऊ के इकाना मैदान पर विराट कोहली और गंभीर के बीच लडाई हो गई ऐसा आईपीएल के इतिहास में दूसरी बार हुआ जब दोनों बीच मैदान में आमने सामने आ गए।
क्या है पूरा विवाद
अगर पूरे विवाद की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले के बीच बेंगलुरु ने जीत दर्ज की और लखनऊ की टीम को इस मैच में हार मिली तभी मैच के बाद सभी खिलाड़ी आपस में मिल रहे थे इस बीच बाद मे आरसीबी के विराट कोहली, और लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर लखनऊ के खिलाड़ी नवीन उल हक आपस में लडते दिखे हालांकि इस भिंडत से पहले दोनों ने हाथ मिलाया था.
लड़ाई के बाद एक्शन
बता दें इस लडाई के बाद एक्शन भी हुआ है दोनों ही खिलाडियों पर ये एक्शन लिया गया और विराट और गंभीर दोनों ही लोग आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के लिए दोषी पाए गए और दोनों पर ही अपराध माना गया दोनो को ही 100 फीसदी मैच फीस को काट लिया गया बता दें गौतम गंभीर ने चिन्नास्वीमी स्टेडिमय में खेले गए मैच में दर्शकों की ओर शांत रहने की उंगली का इशारा किय़ा जब कोहली ने लखनऊ के मैदान में दर्शकों से आरसीपी का जोश बढ़ाने के लिए हाथ से इशारा किया
विराट कोहली ने लखनऊ की पारी के दौरान बल्लेबाजी कर रहे नवीन उल से कुछ कहा इसके बाद दोनो ही भिड गए और नवीन के साथ बल्लेबाजी कर रहे अमित मिश्राऔर अंपायर ने इस मामले को सुलझाने की कोशिश की.