You will be redirected to an external website

IPL 2023: KKR को हराकर टॉप में गुजरात, मैदान पर इस बल्लेबाज का चला बल्ला

IPL-2023-KKR-को-हराकर-टॉप-में-गुजरात-मैदान-पर-इस-बल्लेबाज-का-चला-बल्ला

आईपीएल 2023

आईपीएल का रोमांच जारी है अगर आप आईपीएल के दीवाने है तो हम आपको आईपीएल से जुडी हर खबर बात रहे है हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटन्स की टीम अब जीत के साथ ही टॉप पर पहुंच गई है आपको जानकर हैरानी होगी कि  कोलकाता को हराकर गुजरात ने नंबर एक का पायदान हासिल कर लिया है। 
              
गुजरात ने कोलकाता को हराकर पहले पायदान पर कब्जा जमा लिया है और टीम की ओर से भी कमाल की पारी खेली गई है वहीं कोलकाता हार के साथ ही 7 वें पायदान पर पहुंच गई है मैदान की बात करें तो गुजरात के बल्ले बाजी कमाल की रही है शुभमन गिल ने अच्छी पारी खेली और मैच को अपने कब्जे में किया है. हालांकि गुजरात की पारी के आगे केकेआर फिकी रही है और टॉस हारकर केकेआर ने कमाल का प्रदर्शन नहीं किया और गुजरात ने इस जीत के साथ ही पहले पायदान पर भी अपनी जगह को पक्का कर लिया               

वहीं बात करे तो मैदान पर गुजरात को सात विकेट से हरा दिया बता दें कि गुजरात को जीत के लिए 180 रन का टारगेट मिला था जिसे गुजरात ने जीत लिया और टॉप में अगनी जगह को पक्का किया।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

-WORLD-CUP-2023--वर्ल्ड-कप-से-पहले-टीम-इंडिया-को-झटका-ये-तेज-गेदंबाज-हुआ-चोटिल Read Next

WORLD CUP 2023 : वर्ल्ड कप से पहले ...