You will be redirected to an external website

IPL 2023: मैदान पर हिट मैन रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास, बनाया ये रिकॉर्ड

IPL-2023-मैदान-पर-हिट-मैन-रोहित-शर्मा-ने-रच-दिया-इतिहास-बनाया-ये-रिकॉर्ड-

रोहित शर्मा

हिटमैन रोहित शर्मा ने एक बार आईपीएल में इतिहास रचा रोहित शर्मा 6000 रन बनाने वाले चौथे क्रिकेटर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मुकाबले रोहित शर्मा ने उपलब्धि हासिल की. रोहित शर्मा ने 18 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन रोहित शर्मा ने इतिहास भी रच दिया 


IPL इतिहास में सर्वाधिक रन
विराट कोहली- 6844 रन
शिखर धवन- 6477 रन
डेविड वार्नर- 6109 रन
रोहित शर्मा - 6014 रन
सुरेश रैना- 5528 रन

बताते आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली का नाम आता है इसके बाद शिखर धवन  डेविड वार्नर और उसके बाद नाम रोहित शर्मा का आता है रोहित शर्मा ने 6000 रन पूरे कर लिए हैं और विराट कोहली 6800 रन से ज्यादा बना चुके हैं।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

IPL2023-इस-रिकॉर्ड-के-बेहद-करीब-पहुंचे-VIRAT-KOHLI-महज-इतने-रनों-की-दरकार
Read Next

IPL2023: इस रिकॉर्ड के बेहद कर...