पंजाब किंग्स
आईपीएल का धमाकेदार आगाज हो चुका है इस आगाज के साथ ही आईपीएल की हर टीम की चर्चा है टीम में मौजूद बल्लेबाज और क्रिकेटर की भी चर्चा है लेकिन हम बात किंग्स इलेवन पंजाब की कर रहे हैं पंजाब को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है क्योंकि टीम के युवा स्टार ऑलराउंडर राज अंगद बावा चोटिल हो गए है और टूर्नामेंट से बाहर है।
अंगद बावा के रिप्लेसमेंट के तौर पर पंजाब की टीम में युवा खिलाड़ी गुरनूर सिंह की एंट्री हुई है पंजाब ने गुरनूर को 20 लाख में खरीदा गुरनूर का प्रदर्शन काफी अच्छा है बता दे गुरनूर घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं।
कंधे में चोट के चलते बाहर
बता दे पंजाब टीम के कमाल के ऑलराउंडर राज अंगद बावा अंडर 19 वर्ल्ड कप में धमाल मचा चुका है ऑलराउंडर अंगद कंधे की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए टीम ने दो करोड़ के मोटी रकम देकर उन्हें खरीदा था पंजाब को राज बावा को टीम में शामिल करने के लिए मुंबई इंडियंस के साथ लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी थी।