You will be redirected to an external website

IPL 2023: पंजाब में हुई ऑस्ट्रलिया के इस धाकड़ बल्लेबाज की एंट्री, मचेगा धमाल

IPL-2023:-पंजाब-में-हुई-ऑस्ट्रलिया-के-इस-धाकड़-बल्लेबाज-की-एंट्री-मचेगा-धमाल-

मैथ्यू शॉर्ट

आईपीएल 2023 का आगाज होने वाला है 31 मार्च से आईपीएल टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी जिसमें आईपीएल में तमाम टीम एक दूसरे से टक्कर लेंगे लेकिन इससे पहले पंजाब को लेकर एक बड़ा झटका लगा है टीम के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को आईपीएल से बाहर हो गए जिसके बाद पंजाब टीम में एक नए धाकड़ बल्लेबाज की एंट्री हो गई है. बता दे टीम में ऑस्ट्रेलिया के अनकैप्ड प्लेयर मैथ्यू शॉर्ट को शामिल किया गया है मैथ्यू शॉर्ट ऑस्ट्रेलिया टीम के टी 20 लीग के धाकड़ बल्लेबाज है।

कौन हैं मैथ्यू शॉर्ट?

ऑस्ट्रेलिया के अनकैप्ड प्लेयर मैथ्यू शॉर्ट दाएं हाथ के बल्लेबाज है और गेंदबाज भी है ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं और कमाल के बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं मैथ्यू शार्ट पंजाब किंग्स में ओपनिंग के बेहतर विकल्प बन सकते हैं।

वहीं पंजाब टीम में शामिल जॉनी बेयरस्टो आईपीएल खेलने के लिए अनुमति नहीं मिली जिसके बाद पंजाब किंग्स में एक धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री की गई है जो कि ऑस्ट्रेलिया से जुड़ा है।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

IPL-2023-ये-है-इकलौता-गेंदबाज-जिसने-ली-हैट्रिक-क्या-2023-में-टूटेगा-रिकॉर्ड-
Read Next

IPL 2023: ये है इकलौता गेंदबाज ...