You will be redirected to an external website

IPL 2023:राजस्थान के रहने वाले लखनऊ टीम मे इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से दिखाया कारनामा

IPL-2023 राजस्थान-के-रहने-वाले-लखनऊ-टीम-मे-इस-खिलाड़ी-ने-अपनी-गेंदबाजी-से-दिखाया-कारनामा

रवि बिश्नोई

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेल रहे स्पिनर रवि बिश्नोई टीम इंडिया के कमाल के गेंदबाज है रवि बिश्नोई के मीडिया के लिए डेब्यू कर चुके हैं लेकिन उनके कहानी बेहद दिलचस्प है

 

लखनऊ की ओर से खेलने वाले स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई 2020 में अपना एक एजेंसियों किया था उसके बाद फरवरी 2022 में टीम इंडिया में भी डेब्यू किया आप यह खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी को लेकर चर्चा में है। रवि बिश्नोई जोधपुर राजस्थान के रहने वाले हैं बिश्नोई ने कुछ साल पहले ही स्पोर्ट्स में अपना करियर संवारा और खुद ही मेहनत मजदूरी कर पिच बनाई थी।

 

रवि बिश्नोई की बात करी तो राजस्थान रॉयल्स के ट्रायल्स में उन्होंने अपनी 12वीं की परीक्षा के आगे रखा था हालांकि टाइल्स में नाकाम रहा था। आई पी एल 2022 में रवि बिश्नोई ने अच्छा प्रदर्शन 13 विकेट चटकाए विश्नोई हफ्ता का प्ले आईपीएल करियर 41 मैच खेल चुके हैं और 43विकेट चटकाए. 22 साल के रवि बिश्नोई ने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 1 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

बल्लेबाजी-के-साथ-Shikhar-Dhawan-ने-दिखाया-अपनी-एक्टिंग-का-जलवा-यूं-लूटी-तारीफ Read Next

बल्लेबाजी के साथ Shikhar Dhawan न...