You will be redirected to an external website

IPL 2023: राजस्थान का ये खिलाड़ी बन गया सुपरमैन, लपका ऐसा कैच देखते रह जाएंगे आप

IPL-2023-राजस्थान-का-ये-खिलाड़ी-बन-गया-सुपरमैन-लपका-ऐसा-कैच-देखते-रह-जाएंगे-आप

संदीप शर्मा

फैंस पर आईपीएल का रोमांच जारी है मुंबई और राजस्थान के बीच खेले जा रहे मुकाबले के बीच राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हाराया है और मैच में राजस्थान के हाथ बेशक हार लगी है लेकिन राजस्थान टीम का एक खिलाड़ी काफी चर्चा में है  बता दें स्टेडियम के बीच एक ऐसा नजरा देखने को मिला है जब संदीप शर्मा ने कमाल के कैच को पकडा 

संदीप ने पकड़ा शानदार कैच
वहीं बात करें तो संदीप शर्मा ने मैदान पर कमाल की फिल्डिंग की है और सपर मैन अदांज में कैच लपका है जिसके बाद काफी चर्चा हो रही है संदीप ने 19 मीटर की लंबी दौड़ लगाई है और आईपीएल के इतिहास में कमाल की फिल्डिंग का वीडियो वायरल हो रहा है संदीप के इस कैच का वीडियो वायरल हो रहा है और  राजस्थान ने 16 वें ओवर की गेंद फेंकने  के लिए कमाल की फिल्डिंग की है फैंस ने संदीप की कैच का तारीफ की है.

 

WHAT. A. CATCH! ?

Spectacular effort from Sandeep Sharma to get the wicket of Suryakumar Yadav ????#MI need 43 off 18.

Follow the match ▶️ https://t.co/trgeZNGiRY #IPL1000 | #TATAIPL | #MIvRR pic.twitter.com/0PVyi5z7SB

— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2023

बता दें कि वीडियो को फैंस ने बेहद पसंद किया है और फिल्डिंग का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा हैजिसकी फैंस ने दिल खोलकर प्यार लूटाया है और आपको भी संदीप का अदांज काफी पसंद आएगा बता दें आईपीएल के मैदान में संदीप की फिल्डिंग का वीडियो की काफी चर्चा है
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

IPL-2023-इस-युवा-खिलाड़ी-पर-मुरीद-हुए-फैंस-खेली-कमाल-की-पारी--
Read Next

IPL 2023: इस युवा खिलाड़ी पर मु...