You will be redirected to an external website

IPL 2023: इस युवा खिलाड़ी ने जड़ दिया इस सीजन का सबसे लंबा छक्का

IPL-2023-इस-युवा-खिलाड़ी-ने-जड़-दिया-इस-सीजन-का-सबसे-लंबा-छक्का

सबसे लंबा छक्का

आईपीएल का रोमांच शुरू हो गया है टीमों के बीच मुकाबले में मैदान पर खिलाड़ियों के खेल को काफी चर्चा है वही एक नाम की भी काफी चर्चा हो रही है बता दे रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया इस मुकाबले में 22 साल का एक बाएं हाथ का बल्लेबाज सबसे ज्यादा चर्चा में आ गया नेहल वढेरा ने इतना लंबा छक्का लगाया की बोल स्टेडियम से काफी दूर जाकर गिरी।

101 मीटर का जड़ा छक्का

बता दे मैदान पर नेहल वढेरा ने डीप एक्स्ट्रा कवर की ओर छक्का जड़ा गेंद हवा में उड़ी और काफी देर तक उड़ते रहे और स्टेडियम से काफी दूर जाकर गिरी यह छक्का एक से 1 मीटर का था इस सीजन का अब तक का सबसे लंबा छक्का देखने को मिला।

युवराज के फैन है नेहल 

युवा बल्लेबाज ने नेहल वढेरा पिछले साल अप्रैल में पंजाब अंडर 23 क्रिकेट में खेलते नजर आए और 578 रन की पारी खेली और पंजाब क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया नेहल  पिता कोचिंग संचालक है और नेहल युवराज सिंह के फैन है युवराज को दखने के बाद नेहल ने क्रिकेट खेलना शुरु किया था ।

आईपीएल में सबसे लम्बे छक्के का रिकॉ
एल्बी मोर्केल चेन्नई सुपर किंग्स 125 मीटर
प्रवीण कुमार किंग्स इलेवन पंजाब 124 मीटर
एडम गिलक्रिस्ट किंग्स इलेवन पंजाब 122 मीटर
रॉबिन उथप्पा आरसीबी 120 मीटर
युवराज सिंह किंग्स इलेवन पंजाब 119 मीटर

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

IPL-2023-IPL-की-शुरुआत-में-Virat-Kohli-ने-बना-दिया-ये-रिकॉर्ड-पीछे-रह-गए-धवन
Read Next

IPL 2023 IPL की शुरुआत में Virat Kohli न...