You will be redirected to an external website

IPL2023: इस रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंचे VIRAT KOHLI, महज इतने रनों की दरकार

IPL2023-इस-रिकॉर्ड-के-बेहद-करीब-पहुंचे-VIRAT-KOHLI-महज-इतने-रनों-की-दरकार

विराट कोहली

विराट कोहली मैदान पर नया कीर्तिमान रच सकते है विराट कहोली एक बड़े रिकॉर्ड के कुछ ही कदम की दूरी पर है अगर हम बात करें तो दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में विराट कोहली 7000 रन पूरे करने के करीब पहुंच गए है ऐसे मे विराट कोहली एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है माना जा रहा है आने वाले मुकाबले में विराट कोहली अपनी लय में रहे तो ये रिकॉर्ड को बना लेंगे।

विराट कोहली आईपीएल के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है औऱ विराट ने अपने बल्ले से 6888 रन पूर कर लिए है ऐसे में विराट कोहली  के नाम पांच शतक और 47 अर्धशतक जमाए है और ऐसा करने वाले एकमात्र बल्लेबाज विराट कोहली है विराट कोहली अपने फैंस को बड़ा उपहार देने वाल है और जल्द विराट कोहली अपना ये रिकॉर्ड बना सकते है।

विराट कोहली एक बार फिर अपनी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है और लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट ने पिछले एशिया कप  फिर शतक जड़कर बता दिया कि विराट अपनी फॉर्म में लौट आए है इसेक बाद विराट ने कमाल की पारी खेली और तीन फॉर्मेट में बैक टू बैक शतक जमा दिया अब आईपीएल में बल्ला जमकर बरस रहा है।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

IPL-2023-20-साल-के-इस-खिलाड़ी-को-सुपर-गेंदबाज-बना-रहे-धोनी-जानिए-कौन-है-वो-खिलाड़ी-
Read Next

IPL 2023: 20 साल के इस खिलाड़ी को...