विराट कोहली
विराट कोहली का नाम दिग्गज क्रिकेटर में आता है. एक बार फिर कोहली में आईपीएल में धमाका कर दिया है रविवार को आई पी एल 2023 के पांचवें मैच में आरसीबी के बल्लेबाज कोहली में मुंबई इंडियंस के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और शानदार 50 ठोका इसके साथ ही विराट कोहली ने आईपीएल में 50 से पार 50प्लस रन जड़कर पहले भारतीय बल्लेबाज बन जगए बता दे कोहली के आईपीएल में 45वी फिफ्टी रही है।
शिखर को पछाड़ा
विराट कोहली ने अपने रिकॉर्ड के साथ शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया है शिखर धवन के नाम आईपीएल 49 बार 50 प्लस स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है कोहली ने एक बार अपने इस रिकॉर्ड से कारनामा कर दिया है बता दे इसके बाद नाम डेबिड वॉर्नर का आता है जिन्होंने 60 बार यह कारनामा किया।
वही मुकाबले की बात करें तो मुंबई इंडियंस ड्रेस मैच में पहले बल्लेबाजी की 20 ओवर में 173 रन बनाए वही आरसीबी ने मैदान पर कमाल की बल्लेबाजी की और आरसीबी मुकाबला जीत लिया।