You will be redirected to an external website

IPL Records: आईपीएल में बन चुके हैं ये चौकाने वाले रिकॉर्ड्स, जिसकी बराबरी आज तक नहीं हो सकी

IPL-Records-आईपीएल-में-बन-चुके-हैं-ये-चौकाने-वाले-रिकॉर्ड्स-जिसकी-बराबरी-आज-तक-नहीं-हो-सकी

आईपीएल 2023

 आईपीएल 2023 का रोमांच जारी है वहीं हम बात कर रहे है आईपीएल के उन रिकॉर्ड की जो अब तक बने है बता दें 2008 से शुरु हुए आईपीएल में कई चौंकाने वाले रिकॉर्ड बने है जिसके बारे में हम आपको बताने वाले है आपको हैरानी होगी की आईपीएल में बने ऐसे रिकॉर्ड अब तक नहीं टूटे है 

1 ओवर में 37 रन

बता दें आईपीएल 2011 में क्रिस गेल ने कोच्चि टस्कर्स केरल के खिलाफ खेलते हुए एक ओवर में 37 रन बनाए थे जिसमें चार छक्के, तीन चौके और एक नो बॉल शामिल थी  कोच्चि टस्कर्स केरला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 126 रन का लक्ष्य दिया था और मैदान पर अपने बल्ले से एक ओवर में 37 रन जडे थे

विराट कोहली के 976 रन बनाए

बता दें आईपीएल 2016 में विराट कोहली ने 973 रन बनाए थे सभी रन 14 पारिय़ों में बनाए थे और चार शतक के साथ छह अर्धशतक भी जड़े थे  जिसमें से 38 छक्के और 83 चौके शामिल है 

कोलकाता ने लगातार 10 मैच जीते

बता दें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2014 और 2015 में एक रिकॉर्ड बनाया और मैदान पर लगातार 10 मैच जीते थे लेकिन इसके बाद गंभीर ने टीम की अगुवाई की और टीम लय में लौटी और फाइनल जीतकर दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया 2015 में कोलकाता ने अपना पहला मैच जीतकर कोलकाता ने लागातर 10 मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड बनाया था।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के 263 रन

बता दें 3 अप्रैल 2013 को मेदान पर कमाल हुआ था और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए इतिहास रचा था और इस मैच मे सबसे तेज आईपीएल शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाय था  उन्होंने 66 गेंद पर 175 रन बनाया था और इसके साथ ही आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाया था।

चेन्नई सुपर किंग्स के 10 प्लेऑफ

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ट्रॉफी जीतने के मामले में भले ही मुंबई इंडियंस से एक कदम पीछे हो लेकिन ये टीम सबसे आगे रही है चन्नई की टीम ने आईपीएल के इतिहास में एकमात्र टीम है जिसने अपनी शुरुआती 10 सीजन में हर बार प्लेऑफ का टिकट हासिल किया और अब तक आईपीएल के 13 सीजन खेलने वाली यह टीम 11 बार प्लेऑफ में पहुंची है।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

IPL-2008-से-अब-तक-किसने-किया-सबसे-ज्यादा-पर्पल-कैप-पर-कब्जा-ये-है-लिस्ट
Read Next

IPL: 2008 से अब तक किसने किया स...