IPL 2023
आईपीएल का रोमांच जारी है और अगर आप भी आईपीएल के दीवाने है तो हम आपको आज आईपीएल के एक रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले है बता दें कि अगर आप आईपीएल के दीवाने है तो हम आपको बताने वाले है कि आपके पसंदीदा प्यर की रेस में वो कोन से खिलाड़ी है जिन्होंने मैच में अपनी गेदंबाजी से कमाल किया और पर्पल कैप पर हक जमाया।
बता दें आईपीएल में गेंदबाजों का काफी अहम रोल है और हम आपको बताने वाले है कि आखिर किस गेंदबाज ने 2008 से अब तक सबसे ज्यादा विकेट हासिल किया है किसने मैदान पर कमाल किया है।
ब्रावो
वहीं बात करें तो आईपीएल के मुकाबले में ब्रावो का नाम आता है ब्रावो ने सबसे ज्यादा विकेट लिए है और करीब 174 विकेट लेकर कमाल किया है साथ ही पर्पल कैप पर कब्जा किया है
अमित मिश्रा
इस लिस्ट में दूसरा नाम अमित मिश्रा का आता है अमित मिश्रा ने 166 विकेट अपने नाम किए है साथ ही सीजन में सर्वाधिक विकेट लेकर पर्पल कैप पर अपना अधिकार जमाया है।
2009 आरपीसिंह डेक्कन चार्जर्स 11 मैच 12 विकेट
2010 प्रज्ञान ओझा डेक्कन चार्जर्स 16 मैच 21 विकेट
2011 लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस 16 मैच 28 विकेट
2012 मोर्ने मार्कल दिल्ली कैपिटल्स 16 मैच 25 विकेट
2013 ब्रावो चेन्नईसुपर किंग्स 18 मैच 32 विकेट
2014 मोहित शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स 16 मैच 23 विकेट
2015 ब्रावो चेन्न्ई सुपर किंग्स 17 मैच 26 विकेट
2016 भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद 17 मैच 23 विकेट
2017 भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स 14 मैच 26 विकेट
2018 एंड्र टाई किंग्स इलेवन पंजाब 14 मैच 24 विकेट
2019 इमरान ताहिर चेन्नई सुपर किंग्स 17 मैच 26 विकेट
2020 कगिसो रबाडा दिल्ली कैपिटल्स 17 मैच 30 विकेट
2021 हर्षल पटेल रायलचैलेंजर्स बैंगलुरु 15 मैच 32 विकेट