You will be redirected to an external website

IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी Ishan kishan के पास है इतने करोड़ की संपत्ति, उड़ जाएंगे आपके होश

IPL-के-सबसे-महंगे-खिलाड़ी-Ishan-kishan-के-पास-है-इतने-करोड़-की-संपत्ति-उड़-जाएंगे-आपके-होश-

भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन

युवा बल्लेबाजों में नाम ईशान किशन का आता है ईशान किशन एक बार सुर्खियों में उस वक्त जब आये आईपीएल ऑक्शन में ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने सबसे हाई रेट में खरीदा था ईशान किशन को 15.25 करोड़ के साथ खरीदा गया था ईशान किशन अपने बल्लेबाजी का कमाल दिखाएं लेकिन क्या आप ईशान किशन की कमाई जानते हैं।

करोड़ों के मालिक ईशान किशन

ईशान किशन करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं ईशान किशन के पास 6 मिलियन डॉलर यानी कि करीब 45 करोड़ की संपत्ति है इशान किशन भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के विकेटकीपर और बल्लेबाज है। ईशान किशन कंपैरिजन भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट के साथ किया जाता है एक क्रिकेटर के तौर पर ईशान किशन को भारतीय क्रिकेट टीम को ऑलराउंडर भी कहा जाता है।

ईशान किशन को बचपन से ही क्रिकेट का बेहद शौक था और क्रिकेट से खास लगाव था सिर्फ एक बार इशान किशन ने फोकस किया भाई किस तरह परेशान ने क्रिकेट क्लब ज्वाइन किया था और धीरे-धीरे अपने सपनों की उड़ान भरी और आज अपने मेहनत से करोड़ों का मुकाम हासिल कर चुके हैं।

पटना में रहता है परिवार


ईशान किशन का परिवार पटना में रहता है बिहार की राजधानी पटना में ईशान किशन का जन्म हुआ वही इशान किशन के नेटवर्थ की बात करें तो शान किशन सालाना 7 करोड से ज्यादा की कमाई करते हैं और करीबन 50 लाख से ज्यादा कमाते भी है मौजूदा समय में कुल 45 करोड़ों की संपत्ति के मालिक है।

IPL में कितने में खरीदे गए ईशान किशन

2016- 3.50 करोड़ 
2017- 3.5 करोड़ 
2018-6.20 करोड़ 
2019-6.20 करोड़ 
2020-6.20 करोड़ 
2021-6.20 करोड़ 
2022-15.25 करोड़ 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

टेस्ट-डेब्यू-में-तिहरा-शतक-लगाने-वाले-इस-खिलाड़ी-को-भूल-गए-स्लेक्टर्स-जानें-नाम
Read Next

टेस्ट डेब्यू में तिहरा श...