You will be redirected to an external website

IPL 2023: ईशान किशन ने अपने नाम किया ये बड़ा कीर्तिमान, कर ली रोहित-सचिन की बराबरी

IPL-2023-ईशान-किशन-ने-अपने-नाम-किया-ये-बड़ा-कीर्तिमान-कर-ली-रोहित-सचिन-की-बराबरी

IPL 2023

आईपीएल के इस सीजन में इशान किशन का बल्ला चला है और मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को आईपीएल के एलिमिनेटर मैच में हाराया वहीं हम बात ईशान किशन के उन रिकॉर्ड की कर रहे है जो ईशान ने मैदान पर बनाया है ईशान किशन ने अपने इस रिकॉर्ड से एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है साथ ही सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा ने एक खास क्लब में शामिल हो गए है।

ईशान किशन की उपलब्धी

लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच में ईशान किशन ने बड़ी पारी नहीं खेल पाए उन्होंने 3 चौकें की मदद से 15 रन बनाए और इतने रनों के साथ ही मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में 2000 रन पूरे कर लिए ऐसा करने वाले टीम के छठे बल्लेबाज बन गए  इनसे पहले यह कारनामा महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा कर चुके है ईशान किशन ने 74 मैचों में 2003 रन बनाए है।

ऐसा रहा है आईपीएल करियर

वहीं ईशान किशन के आईपीएल करियर की बात करें तो अब तक 90 आईपीएल मैच खेले है और जिसमें उनके नाम 2324 रन है और उनके बल्ले से 15 अर्धशतक भी निकले है साथ ही अब तक 220 चौके और 103 छक्के लगे है वहीं आईपीएल के सीजन की बात करें तो अब तक खेले गए 15 मैचों में 454 रन ठोक दिए है वहीं 3 फिफ्टी भी जड़ दिया है साथ ही मुंबई के लिए मौजूद सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सूर्यकुमार के बाद दूसरे बल्लेबाज है।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

IPL-2023-इस-सीजन-में-गुजरात-के-इस-खिलाड़ी-की-बूरी-तरह-की-गई-अनदेखी-जानें-नाम- Read Next

IPL 2023: इस सीजन में गुजरात के...