You will be redirected to an external website

टी-20 में भारत की सबसे बड़ी साझेदारी, बल्लेबाजों ने साझेदारी से बनाए रिकॉर्ड

टी-20-में-भारत-की-सबसे-बड़ी-साझेदारी-बल्लेबाजों-ने-साझेदारी-से-बनाए-रिकॉर्ड

टीम इंडिया

आज हम आपको टी-20 से जुडे कुछ खास रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले है हम आपको बताने वाले है कि टी20 में भारत की सबसे बड़ी साझेदारी कौन सी रही जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार बन गई। बता दें हालही मे भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 में एक खास रिकॉर्ड बना और और एक शानदार साझेदारी मैदान पर देखने को मिली है। बता दें मैदान पर यशस्वी जैयसवाल और शुभमन गिल के बीच एक खास साझेदारी देखने को मिली और और एक ऐसा रिकॉर्ड बना जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है बता दें  यशस्वी और शुभमन गिल के बीच टी-20 में सबसे बडी साझेदारी देखने को मिली है।


दीपक हुड्डा और संजू सैमसन

बता दें दोनों के बीच 176 रन की सबसे बडी साझेदारी देखने को मिली है आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दोनों ने कमाल की साझेदारी की।


केएल राहुल और रोहित शर्मा
2017 में श्रीलंका के खिलाफ केएल राहुल और रोहित शर्मा के बीच शानदार साझेदारी देखने को मिली दोनों के बीच 165 रनों की साझेदारी देखने को मिली थी।

यशस्वी और शुभमन गिल
बता दें हालही में 2023 में वेस्टइडींज के खिलाफ खेलते हुए यशस्वी और शुभमन गिल के बीच 165 रन की शानदार साझेदारी देखने को मिली है।


शिखर धवन और रोहित शर्मा
2018 में आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच 160 रन की शानदार साझेदारी देखने को मिली थी।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

Cricket-news-यह-है-दो-बच्चों-की-मां-से-शादी-करने-वाले-भारतीय-क्रिकेटर-
Read Next

Cricket news: यह है दो बच्चों की म...