You will be redirected to an external website

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय प्लेयर, नाम जानकर आप रह जाएंगे दंग

टेस्ट-क्रिकेट-में-सबसे-ज्यादा-छक्के-जड़ने-वाले-भारतीय-प्लेयर-नाम-जानकर-आप-रह-जाएंगे-दंग

रोहित शर्मा

आज हम बात टेस्ट क्रिकेट की कर रहे है टेस्ट क्रिकेट मे आम तौर पर देखा  जाता है कि खिलाड़ी बहुत कम ही जोखिम भरे शॉट खेलते है हालांकि अक्सर खिलाड़ी छक्के लगाने से बचता है और अधिकर बल्ले बाज इससे परहेज करते है लेकिन हम आपको बताने वाले है कि ऐसा कौन सा खिलाड़ी है जिसने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाकर रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बता दें आपको जानकर हैरानी होगी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भारतीय के म है  भारत के ऐसे कई बल्ले बाज ने जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कमाल की पारी खेली है और हम आपको टेस्ट क्रिकेट मे सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले पांच भारतीय क्रिकेटरों के नाम बता रहे है।

वीरेंद्र सहवाग
इस लिस्ट में पहना नाम विस्फोटक बल्लेबाज भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग का आता है पहली गेंद से गेंदबाज  पर आक्रामर रहने वाले सहाग ने 91 टेस्ट छक्कों के साथ सबसे टॉप पर है और  23 टेस्ट शतक जड़े है साथ ही दो ट्रिपल सेंचुरी भी लगाई है।

महेंद्र सिंह धोनी
लिस्ट में दूसरा नाम महेंर सिंह धोनी का आता है धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में 78 छक्के जड़े है और दूसरे नंबर पर बने हुए है साथ ही धोनी ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत भी छक्के के साथ ही की थी और 90 टेस्ट में 144 पारिया खेल चुके है।

रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट की लिस्ट में तीसरे स्थान पर नाम रोहित शर्मा का आता है रोहित शर्मा ने 83 टेस्ट पारियों में 69 छक्के जड़े है साथ ही रोहित शर्मा ने10 साल में टेस्ट करियर में 49 मैच खेले है और कमाल की पारी खेल चुके है।

सचिन तेंदुलकर
अगला नाम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का आता है जो चौथे नंबर पर है सचिन ने 200 मैचों की 329 पारी में 69 छक्के लगाए है और चौथे नंबर पर है।

कपिल देव
इस लिस्ट में पांचवा नाम भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव का आता है कपिल देव ने टेस्ट करियर में 61 छक्के जडे और 61 टेस्ट छक्कों में उनका रिकॉर्ड कमाल का है साथ ही शानदार पारी खेली।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

भारत-का-ये-स्टेडियम-दिग्गज-क्रिकेटर्स-के-लिए-रहा-खास-जानें-कैसे Read Next

भारत का ये स्टेडियम दिग्...