केएल राहुल
लखनऊ टीम के खिलाड़ी और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट बायें कंध में चोटिल के चलते बाहर हो गये है बता दें जयदेव चोटिल के चलते अब टीम से बाहर होना पड़ा है बता दें रविवार को नेट्स में उनादकट लखनऊ में अफनी पहली गेंद करने जा रहे थे तभी राउंड द विकेट आते हुए उनके बायां पैर नेट में फंस गया और बायीं कोहनी की ओर वह जोर से गिर जिसके बाद बाया कंधा चोटिल हो गया.
बात दें घायल खिलाडी मुंबई जाएंगे स्कैन कराएंगे बता दे कि बीसीसीआई ने इसकी बात की पुष्टि की है और इसके बाद लखनऊ की टीम से उनादकट टीम और आईपीएल से बाहर हो गए है माना जा रहा है भारत कको इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइल तक ठीक होने की उम्मीद है.
उनादकट की चोट केएल राहुल की चोट के दिन ही आई है जब राहुल सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ मैच में गेंद का पीचा करते हुए अपने दायें पैर की चोटिल कर बैठे थे राहुल की स्कैन रिपोर्ट और चोट को गंभीरता से लिया गया है।