You will be redirected to an external website

Bollywood से जुड़ा है KKR के कप्तान नितीश राणा का कनेक्शन, नहीं जानते होंगे आप

Bollywood-से-जुड़ा-है-KKR-के-कप्तान-नितीश-राणा-का-कनेक्शन-नहीं-जानते-होंगे-आप

नीतीश राणा

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा काफी चर्चा में है। श्रेयस अय्यर के अनफिट होने के चलते नितीश राणा को टीम का कप्तान बनाया और उसके बाद से नितीश राणा काफी चर्चा में है लेकिन क्या आप जानते हैं नितीश राणा का बॉलीवुड से सीधा कनेक्शन जुड़ा है। हम बात नितीश राणा के निजी जीवन की कर रहे हैं बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा के दामाद है बता दे इस बात का खुलासा गोविंदा के भांजे कृष्ण अभिषेक ने किया था। 

नितीश राणा उनकी बहन और गोविंदा की भांजी सांची मारवाह के पति है. हो सकता है कि आपको इस रिश्ते की खबर नहीं हो लेकिन नीतीश राणा का बॉलीवुड से कनेक्शन अब सामने आ गया है।

वही बात करें तो नीतीश राणा की पत्नी सांची मारवाह की तो साची इंटीरियर डिजाइनर है और 2015 में उन्होंने अपने इंटीरियर डिजाइनिंग की ट्रेनिंग पूरी की।नीतीश राणा ने सांची से शादी करने से पहले 3 साल तक एक दूसरे को डेट किया और उसके बाद दोस्ती प्यार में बदली और 19 फरवरी 2019 को शादी की।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

IPL-2023-IPL-में-छा-गई-हार्दिक-पांड्या-की-टीम-फिर-बना-दिया-ये-रिकॉर्ड
Read Next

IPL 2023: IPL में छा गई हार्दिक प...