You will be redirected to an external website

किंग खान बने ICC के ब्रांड एंबेसडर, फैंस को इस अदांज में दिया सरप्राइज

किंग-खान-बने-ICC-के-ब्रांड-एंबेसडर-फैंस-को-इस-अदांज-में-दिया-सरप्राइज

शाहरुख खान

ये तो हर कोई जानता है कि किंग खान का क्रिकेट से सीधा कनेक्शन जुडा है लेकिन आपको ये नहीं पता होगा कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने को है और इसके करीब 3 महीने का वक्त है लेकिन आईसीसी ने एक वीडियो लॉन्च किया जिसमें किंग खान नजर आए बता दे आईसीसी ने किंग खान को ब्रांड एंबेसडर बनाया है और उनकी तस्वीर को इंटरनेट पर वायरल किया है।

बता दें किंग खान का वायरल वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल है शाहरुख न के अलावा क्रिकेट जगत के ई खिलाडी भी नजर आए है युवा स्टार खिलाडी शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक, मुथैया मुरलीधरन के नाम भी है साथ ही इसमें आपको शाहरुख खान की आवाज सुनाई देगी एक्टर ने इस वीडियो को फैंस के बीच शेयर किया जिसके चर्चे है और एक इवेंट में इसको लॉन्च किया गया।

अगर बात करें तो फैंस को वनडे वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार है और ये वो वक्त होगा जब इतिहास लिखा जाएगा लेकिन देश के 10 शहरों में मुकाबलों का आयोजन होना है 5 अक्टूबर को पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में होगा साथ ही कुल 10 टीमें टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देगी कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे और फाइनल का मुकाबला 19 नवंबर को होगा।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

कभी-बॉलीवुड-की-मस्तानी-पर-दिल-हार-गए-थे-धोनी Read Next

कभी बॉलीवुड की मस्तानी प...