You will be redirected to an external website

कोहली का इंतजार हुआ खत्म, इंटरनेशनल करियर के 500वें मैच में शतक लगाने वाले बने पहले खिलाड़ी !

कोहली-का-इंतजार-हुआ-खत्म-इंटरनेशनल-करियर-के-500वें-मैच-में-शतक-लगाने-वाले-बने-पहले-खिलाड़ी

विराट कोहली

विराट कोहली को काफी लंबे समय से जिस शतक का इंतजार था वह उन्होंने पोर्ट ऑफ स्पेन में खत्म कर दिया है। विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शतक लगाया जो उनके टेस्ट करियर का 29वा और इंटरनेशनल करियर का 76वा शतक है। कोहली का यह शतक इसलिए भी बहुत खास रहा है क्योंकि यह टेस्ट उनके इंटरनेशनल करियर का 500वां मैच है। बता देगी विराट कोहली अपने इंटरनेशनल करियर के 500वें मैच में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं इसके बाद कोहली ने कहा कि इस शतक के लिए उनको बहुत मेहनत करनी पड़ी। 

जानकारी के लिए बता दे कि विराट कोहली ने इस मैच के दौरान कुल 206 गेंदों का सामना करते हुए 121 रन बनाए। विराट की इस पारी के दम पर भारतीय टीम ने 438 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 1 विकेट जमाते हुए 86 रन बना लिए हैं। और वहां अभी भी भारत से 352 रन पीछे हैं। 


* शतक लगा कर ली सुकून की सांस :

बता दें कि दिन का खेल खत्म होने के बाद विराट कोहली ने कहा कि यह शतक बनाकर वह काफी सुकून महसूस कर रहे हैं कोहली ने बताया कि उन्होंने इस पारी को पूरी तरह से एंजॉय किया। उन्होंने कहा कि वह उसने में थे जिसमें उनको होना चाहिए था। कोहली ने कहा कि जब उनके पास किसी चीज से बाहर निकलने की चुनौती होती है तो वह और ज्यादा उत्साहित हो जाते हैं। आउटफील्ड काफी धीमी थी और इसीलिए कोहली ने बताया कि उन्हें धैर्य के साथ बल्लेबाजी करनी पड़ी। अंत में उन्होंने कहा कि इस शतक के लिए उनको काफी मेहनत करनी पड़ी और इसीलिए इसे पूरा करना उनके लिए बहुत ही सुकून महसूस कराने वाला रहा। 

 


* टीम की मदद करने पर मिली बहुत खुशी :

महान बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि उनके लिए यह शतक काफी मायने रखता है क्योंकि टीम को उनसे इस तरह की पारी की जरूरत थी उन्होंने अपने 500 इंटरनेशनल मैच खेलने को लेकर भी अपनी बात रखी। विराट कोहली ने बताया कि भारत से बाहर मेरे 15 शतक है मैंने घर से बाहर 15 शतक लगाए हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि जब वह रिकॉर्ड बनाते हैं तो वह उनके लिए तभी मायने रखते हैं जब टीम को इसकी जरूरत होती है उन्होंने कहा कि वह भारत के लिए 500 इंटरनेशनल मैच खेल कर काफी खुश है। इसके बाद विराट कोहली ने कहा कि फिटनेस के कारण ही वह अपने आप को तीनों फॉर्मेट में खेलने लायक रख पाते हैं। बता दें कि कोहली की रनिंग की काफी तारीफ हो रही थी और इस पर इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि एक रन को दो मैं बदलने से उनके ऊपर से दबाव कम हो जाता है।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

वेस्टइंडीज-दौरे-पर-कोहली-को-मिला-मां-का-प्यार-इस-खास-फैन-ने-मिलते-ही-विराट-को-लगाया-गले
Read Next

वेस्टइंडीज दौरे पर कोहल...