डेल स्टेन
आज हम आपको एक ऐसे क्रिकेटर का नाम बात रहे है जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे ये कहानी है साउथ अफ्रीका के पूर्व बॉलर डेल स्टेन की जिनकी गिनती दुनिया के खूंखार तेज गेंदबाजों में होती है तेज गेंदबाज की खूबी सटीक यार्कर और बाउंसर में होती थी साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन के संघर्ष की कहानी आपको इमोशनल कर देगी। दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक डेल स्टेन ने साल 2021 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कर दिया था स्टेन का ज्म एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था जहां उके पिता तांबे की खदान में मजबूरी करते थे बचपन में उन्होंने मछली पकड़ने का काम भी किया घर चलाने के लिए उन्हे मचली पकड़ने के लिए समुद्र में जाना पड़ता था।
साल 2004 में इंटरनेशल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले डेल स्टेन कमाल की रैंकिग के गेंदबाज है पहली बार साल 2009 में टेस्ट रैकिंग में पहले नंबर पर पहुंचे इसके बाद उन्होंने पीछे मुडकर नहीं देखा लगातार बेहतर प्रदर्शन किया और रैकिंग में नंबर वन कुर्सी कई सालों तक अपने पास रखा।40 साल के डेल स्टेन ने साउथ अफ्रीका की ओर से 3 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया और 2007 2011 और 2015 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका टीम में हिस्सा रहे मीडिया की माने तो शुरुआती दिनों में उनके पा जूते तक नहीं थे इस दौरान डेलस्टेन की शुरुआत दिनों में बिना जूतों को दौड़ना पड़ता था।
डेल स्टेन ने साउथ अफ्रीका की ओर से 93 टेस्ट और 125 वनडे क्रिकेट मै खेले उन्होने टेस्ट मैचों में विकेट चटकाए जबकि वडे में 196 शिकार किए खूंखार तेज गेंदबाज ने अपनी घातक गेंदबाजी से कई बार टीम को शानदार जीत दिलाई और प्रोटियाज जीम में तेंज गेंदबाजी और आक्रमण के लिए स्टेन मुख्य हथियार थे।