भारतीय क्रिकेटर जहीर खान
भारत में क्रिकेट और बॉलीवुड का चोली दामन का साथ रहा अक्सर देखा जाता है कि क्रिकेटर बॉलीवुड का नाता और रिश्ते की खबरें काफी चर्चा में रहती है वहीं बॉलीवुड कुछ ऐसी एक्ट्रेस है जो क्रिकेटर्स को दिल दे चुकी है आज हम बात भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान की कर रहे हैं जहीर खान ने बॉलीवुड फिल्म चक दे इंडिया की एक्ट्रेस सागरिका घटगे से शादी की यह शादी काफी चर्चा में रहे और शादी की कहानी भी बेहद दिलचस्प है।
अगर एक्ट्रेस सागरिका की बात करे तो सागरिका ने फिल्म चक दे इंडिया से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सागरिका और जहीर खान मुंबई में एक इवेंट के दौरान मिले थे पहली मीटिंग में दोनों की दोस्ती तो नहीं हुई लेकिन सागरिका को उनके दोस्त जहीर खान को लेकर चिड़ाने लगे थे । फिर एक दिन ऐसा भी आया जब जहीर खान ने सागरिका से ये पूछ लिया की क्या डिनर डेट पर चलोगे लेकिन पहले तो सागरिका कुछ सोच नहीं पाई और फिर यहीं से प्यार की शुरुआत हुई।
एक डिनर डेट के बाद यह कपल मिलने लगा 2017 की आईपीएल में जहीर खान काफी व्यस्त थे इस बीच 2 से 3 दिन का समय मिला और वह सागरिका के साथ गोवा और वही शादी के लिए प्रपोज किया। दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी का फैसला लिया फिर मुस्लिम या दोनों धर्मों का पालन करने की बात कही गई और इन दोनों ने धर्म की टेंशन को किनारे कर 27 नवंबर 2017 को कोर्ट मैरिज कर ली।