You will be redirected to an external website

अपनी कप्तानी में ये 3 रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए महेंद्र सिंह धोनी, जानें

अपनी-कप्तानी-में-ये-3-रिकॉर्ड-नहीं-तोड़-पाए-महेंद्र-सिंह-धोनी-जानें-

महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी का काम दिग्गज क्रिकेटर में आता है और मैदान पर धोनी सबसे सफलतम कप्तान माना जाता है धोनी ने मैदान पर अपने नाम कई रिकॉर्ड किए है माही की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 टी 20 वर्ल्ड कप और 2011 का वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती धोनी के बल्ले से कई रिकॉर्ड भी बने है हालांकि कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी है जिसे धोनी नहीं तोड़ पाए है हम आपको वो तीन रिकॉर्ड बताने वाले ह जिसे माही नहीं तोड़ पाए है।

ये तो हर कोई जानता है कि महेंद्र सिंह धोनी का विकेट के पीछे स्टंपिंग का कोई सानी नहीं था बतौर विकेटकीपर कई बेहतरीन कैच किए और बतौर विकेट कीपर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी के नाम 345 पारियों में कुल 444 शिकार दर्ज है।

महेंद्र सिंह धोनी वनडे इंटरनेशल क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शिकार के मामले में कुमार संगकारा और एडम गिलक्रिस्ट के बाद तीसने नंबर के खिलाड़ी है संगकारा ने विकेट के पीछे 482 और गिली ने 444 और धोनी ने भी 444 डिस्मसल में 321 और 123 स्टपिंग किए है।

महेंद्र सिंह धोनी वनडे और टी20 क्रिकेट में बेहतरीन फिनिशर में से एक थे दाएं हाथ के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी ने टेस्ट क्रिकेट मे भी शानदार पारियां खेली है धोनी ने दिसंबर 2005 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और उन्होंने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला।

महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट क्रिकेट में 5 हजार रन के आंकडे से 124 रन पीछे रह गए और उन्होंने इस दौरान टीम के लिए कई मैच विनिंग पारियां भी खेली धोनी 100 टेस्ट मैच खेलने सेचूक गए।

बतौर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट मे सबसे ज्यादा 5864 रन बनाए वहीं धोनी ने साल 2013 में टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 224 रन की पारी खेली और धमाकेदार जीत दर्ज की थी ।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

भारत-के-खिलाफ-सबसे-ज्यादा-शतक-लगाने-वाले-बल्लेबाज-बने-स्मिथ
Read Next

भारत के खिलाफ सबसे ज्याद...